“रोहित को अब जा कर अकल आई” Umran Malik को टीम में शामिल किए जाने पर खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी खुशी ∼
IND Vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बुधवार 7 दिसंबर को ढाका में खेला जा रहा है । शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया तो वो बांग्लादेश की झोली में गया। जिसके बाद लिटन दास से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में बदलाव किए गए है। इस बार उमरान मलिक (Umran Malik) और अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है। बहरहाल, टीम में उमरान को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे है।
Umran Malik को प्लेइंग-XI में मिली जगह

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब दूसरे मुकाबले में टीम में बदलाव करते हुए रोहित शर्मा ने उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। बहरहाल, ऐसे में मलिक (Umran Malik) को टीम में जगह मिलने पर फैंस बेहद खुश है और सोशल मीडिया के जरिये अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आइए तो कुछ ऐसे ही रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं…..
उमरान को टीम में शामिल करने पर फैंस ने दिए रिएक्शन
Umran Malik and Axar Patel replaces Shahbaz and Kuldeep Sen.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2022
Great to see Axar Patel and Umran Malik are playing in 2nd ODI 🔥
Me waiting for Team India 🫶#INDvsBAN #BANvIND #TeamIndia #axarpatel #UmranMalik #INDvBAN pic.twitter.com/29TM2DW00g— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) December 7, 2022
As predicted, Axar comes in for Shahbaz and it's good to see Umran Malik back.
— Anuj Nitin Prabhu 🏏 (@APTalksCricket) December 7, 2022
Umran Malik Playing today great excited to watch him in Asian Condition. How he will manage his line and length in today match will be treat to watch. #BANvIND pic.twitter.com/pbl9xmQAwv
— Ayush Ranjan (@AyushRaGenius) December 7, 2022
Dibbly dobbly Thakur and Chahar continue to play, unreliable Umran Malik gets another game.
Young Kuldeep Sen gets benched after a mixed bag debut.
I hope India loses this match too. Otherwise, the selectors will persist with these mediocre bowlers.
— Sunny (@SunnyBeachBoyy) December 7, 2022
man of the match player is Umran malik @tariqanwerloop @AkshayT33935413 @Varun16444478 @DeepakTewari5 @PRAVEENINDU4 #bebowled
— Sethupathi (@Sethupa30976606) December 7, 2022
Two changes in Indian team
Axar Patel is back and he replaces Shahbaz Ahmed.
Kuldeep Sen is not available for selection, Umran Malik in place of him.
— Cricket talk (@talkcricket007) December 7, 2022
यह भी पढ़िये :