लाइव मैच में लिटन दास की इस हरकत पर भिड़ पड़े Mohammed Siraj, बीच में आए विराट कोहली ने मेजबान टीम को दिखाए तेवर, वायरल हुआ VIDEO ∼
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन के मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। चट्टोग्राम में खेले जा रहे दूसरे दिन के मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। जिसमें बीच में आए विराट कोहली मेजबान टीम के बल्लेबाज पर हावी होते दिखाई दिए। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mohammed Siraj ने लिटन दास को कहे अपशब्द
Siraj vs Litton das #Siraj pic.twitter.com/kjmP90Jz3j
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
दरअसल, यह वाक्य बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर का है, जब । टी-ब्रेक होने से पहले बांग्लादेश 10 ओवर के भीतर 2 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) घातक गेंदबाजी से मेजबान टीम के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। वहीं, ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास स्ट्राइक पर मौजूद थे, उन्होंने एक शानदार डिफेंस के साथ गेंद को रोका तो सिराज ने गुस्से में आगबबूला हो गए। वह लिटन दास को घूरते हुए देखने लगे और फिर अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
हालांकि सिराज की इस हरकत पर बांग्लादेशी बल्लेबाज भी पीछे नहीं हटे और कान पर हाथ लगाकर सुनाई नहीं देने का इशारा करने लगे। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि इस घटना के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने लिटन को क्लीन बोल्ड कर चलता किया। बहरहाल, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत-बांग्लादेश के मैच में दोनों टीमों के बीच संघर्ष जारी

बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत बुधवार यानी 14 दिसंबर से हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम से पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि कप्तान केएल राहुल का यह फैसला गलत साबित रहा। मेजबान टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। लेकिन बाद में ऋषभ पंत ने खेल को संभालते हुए टीम की वापसी करवाई। जिसके बाद क्रिज पर आए पुजारा, श्रेयस ने भी शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़िये :