IND vs BAN: भारत के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज, पहली पारी में 227 रनों पर सिमटी मेजबान टीम ∼
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अखिरी मुकाबला गुरूवार यानी 22 दिसंबर से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि उमेश यादव (Umesh Yadav) और रविचंद्रन ने 4-4 विकेट चटकाए। वहीं 12 साल के लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी दो विकेट हासिल किए।
IND vs BAN: भारत के गेंदबाजों के आगे 227 रनों पर सिमटी बांग्लादेश
दरअसल, ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीत कर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान बांग्लादेश की ओर से जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शंटो ओपनिंग करने उतरे। वहीं, जाकिर महज 15 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शंटो 24 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे। तो मुशफिकुर रहीम 26 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
ऐसे मुश्किल समय में मोमिनुल हक ने शानदार बल्लेबाजी की और 157 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। हालांकि लिटन दास 26 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मेहदी हसन 51 गेंदों में 15 रन, नुरुल हसन 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ढाया कहर
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। उमेश ने इस दौरान 15 ओवरों में 25 रन देकर मेजबान टीम के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। वहीं, जयदेव उनादकट ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 16 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल एक विकेट लेने में भी असफल रहे। अक्षर ने 12 ओवरों में 3 मेडन के साथ 32 रन दिए। वहीं, सिराज ने 9 ओवरों में 39 रन दिए।
यह भी पढ़िये :