Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड
Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड

Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड ∼

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मेजबान टीम के लिए खतरा बन कर उभरे हैं। हालांकि कई मौको पर उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मेजबान टीम के खिलाफ बेस्ट गेंदबाज के रूप में उन्होंने अपना एक अलग रूप दिखाया है। कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम हुई लाचार

Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड
Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड

दरअसल दो मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने 16 ओवरों में 40 रन देकर 6 मेडन ओवर निकाले। बता दें कि अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत कुलदीप ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का जादुई कारनामा अपने नाम किया है।

इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और भारत में यह कमाल कर चुके हैं। हालांकि कुलदीप को अभी तक ज्यादा मौचों में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने कम मुकाबले में अवसर मिलने के बावजूद खुद को साबित किया है।

शानदार गेंदबाजी की बदौलत कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट

Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड
Kuldeep Yadav की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए बेबस, 5 विकेट लेकर बनाया खास रिकॉर्ड

बता दें कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने बांग्लादेश की पहली पारी में मुशफिकुर रहमान को 28 रनों के स्कोर पर आउट कर चलता किया। मुशफिकुर 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाकर यादव को अपना विकेट दें बैठे। भारतीय गेंजबाज ने कप्तान शाकिब अल हसन का भी विकेट हासिल किया। वे 25 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शाकिब, मुशफिकुर के अलावा कुलदीप ने नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को भी अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने अपनी फिरकी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ढेर किया और 5 विकेट हासिल किए।

 

यह भी पढ़िये :

“अपने ही देश में बने गीदड़” टीम इंडिया के आगे पहली पारी में महज 150 में सिमटी बांग्लादेश, तो भारतीय फैंस ने लिए मज़े|

“इनको तो नागिन डांस करवा दिया”, सिराज की रफ्तार के बाद कुलदीप की फिरकी पर नाचा बांग्लादेश, भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...