&Quot;उनकी ही ज़मीन पर छुड़ाए छक्के&Quot; बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर बरसे Mohammed Siraj, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
"उनकी ही ज़मीन पर छुड़ाए छक्के" बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर बरसे Mohammed Siraj, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

“उनकी ही ज़मीन पर छुड़ाए छक्के” बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर बरसे Mohammed Siraj, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन ∼

BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबले का तीसरे दिन का मैच चटगांव में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) खतरनाक गेंदबाज बन कर उभरे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के छक्के छुटा दिए हैं। बता दें कि पहली पारी में सिराज ने तीन विकेट लिए है। ऐसे में वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। उनकी इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस मुकाबले की पहली पारी में सिराज से बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए अक्रमाक रूप धारण करते हुए तीन विकेट चटकाएं। उनके इस रूप को देखक मेजबान टीम पूरी तरह से सहम गई है। टीम इंडिया को ड्राइवर सीट पर पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन को देखकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह – तरह की प्रतिक्रियां दें रहे हैं। चलिए तो कुछ ऐसे ही रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

सोशल मीडिया पर Mohammed Siraj की जीत पर फैंस ने दिए रिएक्शन

https://twitter.com/Yashwant_24_/status/1603588465412952064?s=20&t=F-DFjxaHBZc5sDPEY45ytw

https://twitter.com/kohlidrives/status/1600804901050728448?s=20&t=F-DFjxaHBZc5sDPEY45ytw

`

यह भी पढ़िये :

“एक क्रिकेटर का बेटा होने के नाते उसके लिए कुछ भी आसान नहीं था” अर्जुन के शतक को देखकर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, बताया – संघर्षों में बेटे का बिता जीवन|

VIDEO: उमेश यादव ने 100 मीटर का SIX जड़कर गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर, मेहदी हसन के चेहरे का उड़ गया रंग|