बढ़ते वजन से ना पकड़ा गया आसान सा कैच, ना हुआ स्टंप, Rishabh Pant की खराब फील्डिंग टीम इंडिया को पड़ी मंहगी, वायरल हुआ VIDEO∼
IND vs BAN: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके कारण वह आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। इसी बीच बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरूवार यानी की 22 दिसंबर को ढाका में खेला जा रहा है। मीरपुर में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर से पंत ऐसा कुछ कर बैठे की जिसे देखकर फैंस का गुस्सा फिर से उनपर फूट पड़ा है। दरअसल, पंत ने अपनी खराब फील्डिंग के कारण बांग्लादेश टीम के खिलाफ दो अहम विकेट गंवा दिए। वहीं, इस दौरान की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
Rishabh Pant की खराब फील्डिंग का टीम इंडिया को हुआ नुकसान
https://twitter.com/binu02476472/status/1605797035738910722?s=20&t=-gxL_jFXpgs987mFYSEzTg
यह भी पढ़िये :