In-China-Doctor-Misbehaved-With-Woman-During-Treatment-Video-Went-Viral

China : जब भी हम कभी बीमार होते है,किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या से जूझते है,तब हम उसका इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते है। दूसरे शब्दों में डॉक्टर को भगवान का दर्जा तक दिया जाता है लेकीन चीन (China) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चीन के एक डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला की सर्जरी के  दौरान उस पर मुक्के बरसाए,इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद लोग इस डॉक्टर की खूब आलोचना कर रहे है

डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज पर सर्जरी के दौरान मारे मुक्के

In China, Doctor Misbehaved With Woman During Treatment
In China, Doctor Misbehaved With Woman During Treatment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान बुजुर्ग मरीज को मुक्के मारने वाली इस घटना का वीडियो चीन (China) का है। जिसमे एक डॉक्टर बुजुर्ग महिला के आँखों की सर्जरी कर रहा होता है लेकीन महिला सर्जरी के दौरान भी अपने स्थानीय भाषा में उससे बात कर रही होती है,वह डॉक्टर के चेतावनियों को समझ नहीं पाती है,जिस पर डॉक्टर उस महिला को शांत करने के लिए उसके सिर पर 3-4 मुक्के मारता है। जब यह सोशल मीडिया पर आई तो देखते ही देखते वायरल हो गई और लोग इस घटना को लेकर खूब आलोचना कर रहे है।

China के डॉक्टर की देखें वायरल वीडियो,

यह भी पढ़े,,फेमस एक्टर साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम 

डॉक्टर हुआ निलंबित

In China, Doctor Misbehaved With Woman During Treatment
In China, Doctor Misbehaved With Woman During Treatment

चीन (China) से वायरल हो रहा इस डॉक्टर का वीडियो कोविड-19 से पहले का बताया जा रहा है,रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला साल 2019 का है। हालाँकि वीडियो वायलर होने के बाद स्थानीय लोगों में बहुत गुस्सा देखने को मिल जिसके बाद अस्पताल ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया। साथ ही अस्पताल ने अपनी सफाई में कहा की महिला इलाज के दौरान बातें कर रही थी अपने सिर और आँखों की पुतलियों को हिला रही थी तथा आँखों को छूने का प्रयास का रही थी।

आँखों को छूने पर यह संक्रमण का कारण बन सकता था। डॉक्टर को मुश्किल परिस्थियों में इलाज करना पड़ा। मामला प्रकाश में आने पर अस्पताल ने महिला को 500 युआन जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 5800 रुपये है,मुआवजा राशि के रूप में प्रदान किया।

यह भी पढ़े,,ODI ऑफ द ईयर में विराट कोहली का नाम देख भड़का ये भारतीय दिग्गज, इस खिलाड़ी को बाहर करने पर लगाई चयनकर्ता को फटकार

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...