Shardul Thakur: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों से हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चुना गया। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने केवल 29 गेंदों में 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन ठोके। अवॉर्ड लेने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
केकेआर ने दर्ज की पहली जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 16 का नौवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) आमने सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और KKR ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया।
“मैंने भी नहीं सोचा था कि..”
कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल 16 में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी KKR के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत दिलाई। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा,
“मुझे यह भी नहीं पता कि यह कहां से आया लेकिन उस समय स्कोरकार्ड देखकर सभी को लगा होगा कि हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन हम नेट्स में भी कड़ी मेहनत करते हैं। एक समय ऐसा आता है जब हम इसे नेट्स में स्लॉग कर सकते हैं। कोचिंग स्टाफ थ्रोडाउन करता है और हमें रेंज-हिटिंग का विकल्प देता है। और आप पिचों को जानते हैं – वे हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं, है ना? सुयश ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की, और हम सुनील और वरुण की गुणवत्ता को जानते हैं। वे मजे-मजे में विकेट लेते हैं। यह हमारे लिए एक अच्छा दिन था।”
यह भी पढ़ें: “ये चोकर्स ही रहेंगे” RCB को KKR के हाथों मिली शर्मनाक हार,तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां