IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह आईपीएल 16 (IPL 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अब उनका सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच कल यानि 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर की विजेता से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस साल खिताब जीतने में कामयाब होती है तो यह उनका पाचवां आईपीएल (IPL 2023) टाइटल होगा। हालांकि यह आसान नहीं होगा और फाइनल में विरोधी टीम भी अपना पूरा जोर लगाएगी। इसी बीच सीएसके कोच ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि मुंबई इंडियंस के साथ उनका फाइनल हो।
पाचवें आईपीएल खिताब पर होगी नजर
बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस को हराया बल्कि फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जीत पक्की कर ली। GT को हराने के बाद उनकी टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। ऐसे में उनकी निगाहें होंगी पाचवें आईपीएल (IPL 2023) खिताब पर। हालांकि यह आसान कतई नहीं होगा। फाइनल में उनके सामने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से कोई एक टीम होगी। दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं। एक टीम जिसने सबसे अधिक पांच बार आईपीएल टाइटल जीता हो, वहीं दूसरी टीम जो अपने पहले ही साल में चैंपियन बनी थी। देखना है सीएसके के सामने किसकी चुनौती होगी।
“मैं फाइनल में मुंबई इंडियंस नहीं चाहता”
एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल (IPL 2023) हो सकता है। हालांकि वह रिटायरमेंट ले या न लें, एक बात तो तय है कि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी। फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है। तभी तो आईपीएल 16 में सीएसके जिस भी मैदान पर खेलने गई है, फैंस ने भारी संख्या में वहां पहुंचकर धोनी का समर्थन किया है। ऐसे में पूरी सीएसके टीम चाहेगी कि इस साल आईपीएल जीतकर माही को अंतिम विदाई दी जाए। हालांकि इसी बीच सीएसके के कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कहा है कि वह फाइनल में मुंबई इंडियंस से सामना करना नहीं चाहते। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो मेरी व्यक्तिगत भावना यह है कि मैं फाइनल में मुंबई इंडियंस नहीं चाहता”
यहां देखें ट्वीट:
Dwayne Bravo said, “honestly my personal feeling is I don’t want Mumbai Indians in the Final ( laughs)”. (On Star). pic.twitter.com/wQAweydaI7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2023
नवीन उल हक से हार गए कोहली! मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेने बाद विराट का पोस्ट हुआ वायरल