&Quot;दामाद ने ससुर की लुटिया डुबोई&Quot; शुभमन गिल ने Mi के खिलाफ जड़ा शतक, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Shubman Gill: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच क्वालिफायर 2 खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में GT ने MI को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच गई जहां उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। गुजरात क जीत के हीरो रहे उनके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने कल इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा। उनकी शानदार पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर सराहना की।

आईपीएल 16 का जड़ा तीसरा शतक

&Quot;दामाद ने ससुर की लुटिया डुबोई&Quot; शुभमन गिल ने Mi के खिलाफ जड़ा शतक, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की आपस में भिड़ंत थी। जो भी इस मैच को जीतता वह फाइनल में पहुंच जाता। इस बड़े मैच में गुजरात के लिए उनकी टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और टीम इंडिया के सुपरस्टार शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन ठोके। उनकी पारी देख सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक ने गिल को किया किस, तो मोहित शर्मा ने आसामन में देख जोड़े हाथ, फाइनल में पहुंचने के बाद GT ने खास अंदाज में मनाया जश्न

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

 

VIDEO: शुभमन गिल के आउट होने के बाद वायरल हो रहा है ‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट; का रिएक्शन