Harbhajan Singh: विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं मगर इस बार वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनका एक विवाद है। असल में विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध जीत के बाद से खबरों में बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक से लड़ाई की और इसके बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर के साथ भी पंगा लिया।
नौबत यहां तक आ गई कि साथी खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर और विराट कोहली को अलग किया तथा उसके बाद दोनों की 100 प्रतिशत मैच फीस भी कट गई। वहीं अब इस मामले पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है।
मैं आज तक शर्मिंदा हूँ- सिंह
आपको बताते चलें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहीर की है। सिंह ने कहा कि, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आज यह जो कुछ हुआ है, वो क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में भज्जी ने भी एक ऐसा ही झगड़ा किया था उसके बाद से ही वो अभी तक शर्मिंदा हैं।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सेल्फ वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भज्जी ने यह भी कहा कि विराट कोहली एक लीजेंड प्लेयर हैं और उन को इन सब चीजों में शामिल बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि जो कुछ भी विराट कोहली और गंभीर के बीच हुआ वो क्रिकेट जगत के लिए कतई ठीक नहीं था।
2008 में किया था कांड
गौरतलब है कि आईपीएल का सबसे पहला सीजन वर्ष 2008 में खेला गया था। उस समय हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के बीच बहुत तगड़ी वाली लड़ाई हुई थी और उस लड़ाई में भज्जी ने संयम की सारी हदें भी पार कर दी। उन्होंने श्रीसंत सबके सामने जोर से कसकर तमाचा भी मार दिया। हालाँकि, उसके बाद भज्जी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने श्रीसंत को सॉरी बोला और संत ने भी माफी मांगी। दोनों खिलाड़ियों ने रोते हुए एक दूसरे को बाद में गले भी लगाया। लेकिन, इसके बावजूद भी भज्जी को सजा के रूप में पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया।
ये देखिए वीडियो:-
I Am Ashamed Of What I Did With Sreesanth In 2008. Virat Kohli Is A Legend, Should Not Get Involved In Such Things. Whatever Happened Between Virat And Gambhir Was Not Right For Cricket – https://t.co/7rgtdUKl4T pic.twitter.com/V1lW92pz8S
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 2, 2023
इसे भी पढ़ें:- “अपनी औकात में रह” अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली पर उठाया हाथ, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार