Jofra Archer: आईपीएल 16 में आज यानि 9 अप्रैल को मैच नंबर-54 मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीमों में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों की जब आपस में भिड़ंत होगी तो दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला हारकर आ रही हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस को इस मैच से पहले ही करारा झटका लगा है। उनकी टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट के चलते आईपीएल 16 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी महामुकाबला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना होगा फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से। वैसे फैंस इस मैच को विराट बनाम रोहित के तौर पर देख रहे हैं। बता दें कि पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब आरसीबी ने आठ विकेट से बाजी मारी थी। विराट कोहली ने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 82 रन ठोके थे। ऐसे में देखना होगा कि आज भी उनका बल्ला बोलता है या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट करने में कामयाब रहेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: नितीश राणा को रिंकू सिंह का आखिरी चौका पड़ा भारी, IPL नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 16 से बाहर
मुंबई इंडियंस आज जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनका लक्ष्य पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना होगा। इसी बीच मुंबई इंडियंस को इस मैच से पहले ही करारा झटका लगा है। उनकी टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट के चलते आईपीएल 16 से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि वह पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ईसीबी के देखरेख में उनकी रिकवरी होगी। बता दें कि MI ने उनकी जगह क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को टीम में शामिल किया है। जॉर्डन को पिछले ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।