&Quot;ये चोकर्स ही रहेंगे&Quot; Rcb को Kkr के हाथों मिली शर्मनाक हार,तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां
"ये चोकर्स ही रहेंगे" RCB को KKR के हाथों मिली शर्मनाक हार,तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां

KKR vs RCB: आईपीएल 16 में आज यानि गुरुवार 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रन बनाया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर RCB की जमकर आलोचना की है।

केकेआर ने धो डाला

&Quot;ये चोकर्स ही रहेंगे&Quot; Rcb को Kkr के हाथों मिली शर्मनाक हार,तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां
“ये चोकर्स ही रहेंगे” Rcb को Kkr के हाथों मिली शर्मनाक हार,तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां

कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 16 का नौवें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) आमने सामने थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ कि पूरी टीम 123 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और KKR ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां

 

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा