Mi Vs Kkr: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, रोहित शर्मा के बिना ऐसी है Mi की प्लेइंग Xi

MI vs KKR: आईपीएल 16 में आज रविवार 16 अप्रैल को डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस हो चुका है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच अब से कुछ ही पलों में शुरु होने वाला है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग XI आ चुकी है। आइए देखें दोनों टीमों ने किन धुरंधरों को अंतिम-11 में स्थान दिया है।

यह भी पढ़ें: “किंग कोहली से पंगा नहीं लेते” विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच महासंग्राम देख, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा

वानखेड़े में दो तगड़ी टीमों की भिड़ंत

Mi Vs Kkr: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, रोहित शर्मा के बिना ऐसी है Mi की प्लेइंग Xi

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती होगी। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेटों से हराया था। वहीं KKR की टीम को उनके पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि जीत की पटरी पर वापस लौटा जाए तो वहीं MI अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस:

इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (c), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ

कोलकाता नाईट राइडर्स:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (w), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

 

6,6,4…, क्रुणाल पंड्या ने 1 ओवर में लुटाए 16 रन तो बौखलाए केएल राहुल, LIVE मैच में सुनाई खरी-खोटी, वायरल हुआ VIDEO