Video: विकेट के पीछे से फिर कैप्टन कूल ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से Mi खेमे को पहुंचाया गहरा आघात
VIDEO: विकेट के पीछे से फिर कैप्टन कूल ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से MI खेमे को पहुंचाया गहरा आघात

MS Dhoni: आईपीएल 16 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीता था CSK के कप्तान एमएस धोनी ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए। सीएसके के फैंस काफी खुश होंगे। वहीं उनके थाला यानि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें एक बार फिर अपने पुराने दिनों की झलक दिखा दी। तमाम क्रिकेट फैंस को एक बार फिर डीआरएस यानि धोनी रिव्यू सिस्टम देखने को मिला।

मुंबई इंडियंस को सस्ते में समेटा

Video: विकेट के पीछे से फिर Ms Dhoni ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से Mi खेमे को पहुंचाया गहरा आघात।
Video: विकेट के पीछे से फिर Ms Dhoni ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से Mi खेमे को पहुंचाया गहरा आघात।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दर्शकों को टूर्नामेंट का महामुकाबला देखने को मिल रहा है। आईपीएल 16 के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की टीम आमने सामने हैं। टॉस जीता था CSK के कप्तान एमएस धोनी ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। MI ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में 157 रन बनाए।

2021 में विरोधियों से पिटने वाले वरूण चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, फिर विश्व कप की टीम में जगह देने की लगाई गुहार

डीआरएस यानि “धोनी रिव्यू सिस्टम”

Video: विकेट के पीछे से फिर Ms Dhoni ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से Mi खेमे को पहुंचाया गहरा आघात।
Video: विकेट के पीछे से फिर Ms Dhoni ने बदल डाला मैच, धोनी रिव्यू सिस्टम से Mi खेमे को पहुंचाया गहरा आघात।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आज चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उनकी टीम के तमाम बड़े नाम वाले खिलाड़ी सस्ते में निपट गए। कैमरून ग्रीन ने 12 तो वहीं सूर्यकुमार यादव केवल एक ही रन अपने खाते में जोड़ सके। सूर्यकुमार यादव थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें डीआरएस यानि धोनी रिव्यू सिस्टम का शिकार होना पड़ा।

दरअसल मिचेल सैंटनर की एक गेंद उनके ग्लव से लगकर विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) के दस्तानों में चली गई। हालांकि अंपायर ने इस नॉट-आउट दिया था मगर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद ने सूर्यकुमार के बल्ले का किनारा लिया है और इस तरह उन्हें आउट करार दिया गया।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी