Naveen-ul-Haq: बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) में जमकर बवाल हुआ। मैच के दौरान और मैच के बाद विराट कोहली और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच तनातनी देखने को मिली। नवीन उल हक ने इसकी शुरुआत की, जब वो बैटिंग करने आए उस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपशब्द कहे थे। इसके बाद उन्होंने मैच के बाद विराट का हाथ पकड़ कर जोर से झटक दिया था। इसी बीच नवीन ने एसएस धोनी के साथ तस्वीर खिंचाई। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
नवीन उल हक एक बार फिर सुर्खियों में
लखनऊ और आरसीबी (LSG vs RCB) मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। मैच के दौरान पहले आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच कहासुनी हुई। बाद में मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान उन्होंने विराट का हाथ पकड़ कर जोर से झटक दिया था। इस घटना के बाद उनपर 50 फिसदी मैच जुर्माना भी लगा था। इसी बीच नवीन ने एसएस धोनी के साथ तस्वीर खिंचाई। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल
Kohli can never earn this 👍
— Lebowski (@OGMsp7) May 4, 2023
Choose your Idols Wisely 😄 🤣 pic.twitter.com/E9mrXBznis
— CSK Fan (7) (@DhoniKaFan07) May 4, 2023
respect in his eyes 😎
— keshu (@Keshu__12) May 4, 2023
He recognises the goat
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) May 4, 2023
Good to meet a player such as MS Dohni & let him share his experience with new youngsters.!
— Farid Habib Mir Khail (@aminhabib) May 4, 2023
Difference between Legend and chamiya
Respect is not given,it is earned— Sahil (@kaizar_sahil) May 4, 2023
Respect is earned not begged
— 𝓹𓃵 (@cricloverPrayas) May 4, 2023