&Quot;इज्जत कमाई जाती है&Quot; नवीन ने धोनी के साथ खिंचाई फोटो, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट को किया जमकर ट्रोल
"इज्जत कमाई जाती है" नवीन ने धोनी के साथ खिंचाई फोटो, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट को किया जमकर ट्रोल

Naveen-ul-Haq: बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) में जमकर बवाल हुआ। मैच के दौरान और मैच के बाद विराट कोहली और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच तनातनी देखने को मिली। नवीन उल हक ने इसकी शुरुआत की, जब वो बैटिंग करने आए उस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपशब्द कहे थे। इसके बाद उन्होंने मैच के बाद विराट का हाथ पकड़ कर जोर से झटक दिया था। इसी बीच नवीन ने एसएस धोनी के साथ तस्वीर खिंचाई। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

नवीन उल हक एक बार फिर सुर्खियों में

&Quot;इज्जत कमाई जाती है&Quot; नवीन ने धोनी के साथ खिंचाई फोटो, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट को किया जमकर ट्रोल

लखनऊ और आरसीबी (LSG vs RCB) मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। मैच के दौरान पहले आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच कहासुनी हुई। बाद में मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान उन्होंने विराट का हाथ पकड़ कर जोर से झटक दिया था। इस घटना के बाद उनपर 50 फिसदी मैच जुर्माना भी लगा था। इसी बीच नवीन ने एसएस धोनी के साथ तस्वीर खिंचाई। सोशल मीडिया पर फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी से पहले मोहाली मैच देखने पहुंची परिणीति-राघव ने लूटी महफिल, दर्शकों ने लगाए भाभी-भाभी के नारे, तो शर्म हुई लाल

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

“214 रन काफी थे लेकिन… “, मुंबई के खिलाफ हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के शिखर धवन, बताया कहां हाथ से फिसला मैच