गुजरात की खुशी गम में बदली, नूर अहमद प्लेऑफ में नहीं ले पाएंगे हिस्सा! हार्दिक पांड्या की टीम को लगा करारा झटका

Noor Ahmad: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में गुजरात ने हैदराबाद को  रनों से पराजित कर दिया। पहले खेलकर गुजरात ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हैदराबाद महज 154 रन ही बना सकी। हालांकि इस मैच के दौरान GT के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। इस चोट ने गुजरात की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

गुजरात टाइटंस की शानदार जीत

गुजरात की खुशी गम में बदली, नूर अहमद प्लेऑफ में नहीं ले पाएंगे हिस्सा! हार्दिक पांड्या की टीम को लगा करारा झटका

अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने थी एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) की टीम। टॉस जीता था हैदराबाद ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह दांव उलटा पड़ गया और गुजरात ने शुभमन गिल (101) और साईं सुदर्शन (47) रनों की बदौलत 20 ओवर में 188 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने अपने सात विकेट केवल 59 रनों पर गंवा दिया। इसके बाद हालांकि हेनरिक क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन दूसरे छोड़ से विकेट लगातार गिरते गए और अंत में पूरी टीम अपने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 154 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक, फिर इस तरह से सलाम देकर मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

नूर अहमद की चोट ने चिंता बढ़ाई

 

गुजरात की खुशी गम में बदली, नूर अहमद प्लेऑफ में नहीं ले पाएंगे हिस्सा! हार्दिक पांड्या की टीम को लगा करारा झटका

गुजरात टाइटंस ने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में करारी शिकस्त दे दी। उनकी टीम के खिलाड़ियों ने सभी विभागों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर का आधार रखा। वहीं मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट लेकर विपक्षी खेमे की कमर तोड़ दी।

इस मैच के दौरान हालांकि GT के स्पिनर नूर अहमद गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। दरअसल 16वां ओवर डाल रहे नूर की एक गेंद पर हैदराबाद के बल्लेबाज हेनिक क्लासेन ने सामने की तरफ एक तेज-तर्रार शॉट मारा। यह शॉट सीधे आकर गेंदबाज के पैर में लगी। चोट इतनी जोर की थी कि वह दर्द से कराह उठे और कंधे के सहारे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

यहां देखें:

 

गिल के शतक से SRH की टीम हुई ‘स्वाहा’, मोदी स्टेडियम में ध्वस्त हुआ हैदराबाद का किला, 34 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात