पहले विराट-डुप्लेसिस जमकर बरसे, फिर मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, तो Rcb ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में 24 रनों से रौंदा

PBKS vs RCB: आईपीएल 16 में दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। RCB ने पहले खेलकर अपने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 150 रन ही बना सकी।

RCB ने पहले खेलकर बनाए थे 174 रन

पहले विराट-डुप्लेसिस जमकर बरसे, फिर मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, तो Rcb ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में 24 रनों से रौंदा

मोहाली में आज शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से थी। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच में RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं। फाफ डुप्लेसिस इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को एक शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। इन दोनों के प्रयासों के बाद टीम ने पंजाब किंग्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया था।

मोहम्मद सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

पहले विराट-डुप्लेसिस जमकर बरसे, फिर मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, तो Rcb ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में 24 रनों से रौंदा

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाई और उनके एक के बाद एक विकेट गिरते गए। मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा ने अच्छी छोटी पारियां खेली, लेकिन वो टीम को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए और पंजाब किंग्स की पारी 150 रनों पर ऑल आउट हुई।

 

यह भी पढ़ें: महज दो गेंदों में हरप्रीत बरार ने बदल डाली मैच की सूरत, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को लगातार बॉल पर आउट कर RCB की कमर तोड़ी