राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs RR) के बीच रविवार (30 अप्रैल) रात को खेले गए महा मुकाबले में आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ फैंस को देखने को मिला। यहां राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोकर 19.3 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट इतिहास का भी यह पहला मौका है, जब किसी टीम को 200+ का स्कोर पीछा करते हुए सफलता प्राप्त हुई है। हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी थोड़े निराश दिखाई दिए।
हार के बाद बोले सैमसन
200 रनों में भी मुंबई के सफल चेस पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि टाइम-आउट में सूर्य कुमार यादव जिस तरह से चल रहा था, हम उससे निपटने की बात कर रहे थे। टिम डेविड ने इस मैच में काफी कुछ खास किया। बॉल एक तरह से गीला हो रहा था। यह बहुत गीला नहीं था तथा हम अपना वक्त बॉल को पोंछने में लगा रहे थे।
इसी क्रम में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि हमारे पास इस तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का उतना अनुभव था। हम जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं या तो हम जीत गए हैं या हम बेहद ही करीब आ गए हैं। परिणाम आखिर में जरा से इधर-उधर आते रहते हैं। हम गेम पर ध्यान देना जारी रखेंगे। हम नियंत्रकों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखेंगे। हम ओर भी कड़ा संघर्ष करते रहेंगे।
यशस्वी पर बोले संजु
गौरतलब है कि इस मैच में शानदार सवा सौ रन ठोंकने वाले और संजु के करीबी यशस्वी जायसवाल को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि मैं यशस्वी जायसवाल से बहुत ही ज्यादा उम्मीद कर रहा था। उसने अंतिम मैच में भी 70 रनों के आसपास का स्कोर बनाया था, हम हमेशा सोचते रहते थे कि यह शतक के काफी नजदीक है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इसी हार के साथ सीजन में अपना चौथा मैच हार चुकी है। यहाँ से राजस्थान के लिए भी प्ले ऑफ में जाना थोड़ा सा कठिन हो गया है, एक भी हार टीम को नीचे धकेल सकती है।
इसे भी पढ़ें:-