Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 16 में आज यानि 8 अप्रैल को मैच नंबर 11 राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता था दिल्ली कैपिटल्स ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को उनके ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जॉश बटलर ने धमाकेदार शुरुआत दी। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ही ओवर में पांच चौके जड़ विरोधी खेमे में खलबली मचा दी।
दो दिग्गज टीमों की लड़ाई

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर का दिन है यानि आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने हैं। असम के ACA स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिक्का उछला और गिरा दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में। दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है।
राजस्थान रॉयल्स की तूफानी शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पहले बैटिंग करने का न्योता राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दोनों हाथों से कुबूल किया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके दोनों रेगुलर ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जॉश बटलर क्रीज पर उतरे। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले ही ओवर में पांच चौके जड़ दिए। खलील अहमद के मैच के पहले ही ओवर में 20 रन बटोरकर उन्होंने अपने इरादे स्पषट कर दिए कि आज वह इसी अंदाज में खेलेंगे।
यहां देखें वीडियो:
— Cricket World (@shivkumar5478) April 8, 2023
यह भी पढ़ें: NZ vs SL: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी