आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!
जोक्स 2:
जोक्स 3:
दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) :- आत्महत्या दो तरह की होती है।
पहली (तेज और आसान) :- गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :- गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो।
जोक्स 4:
जोक्स 5:
पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी :- I LOVE YOU
पति :- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी :- मै माँ बनने वाली हूँ
पति :- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर) :- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!!
जोक्स 6:
जोक्स 7:
शास्त्रों के अनुसार…
हर लड़की में 9 देवियों का वास होता है..
लेकिन
शादी के बाद कौन सी देवी एक्टिव होगी,
ये पति के कर्मों पर निर्भर होता है..!
जोक्स 8:
जोक्स 9:
पति रोज की तरह मॉर्निंग वाक पर गया तो देखा बाहर ठण्ड बहुत हो रही है..
वो वापस लोट आया और रजाई में घुस कर बीबी से चिपक कर बोला
“बाहर बहुत ठण्ड है”.
बीबी: (नींद में)
Hmm.. और वो पगला फिर भी वाक पर गया है!!
जोक्स 10: