आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
टीचर- इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था
टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है?
रोज तो मुर्गा बनाते हो
जोक्स 2:
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ!
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत
करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ,
फिर आपको बताता हूँ!
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान!!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को?
बीरबल- महाराज! मैने इसका मोबाईल अभी चेक किया है,
इसके मोबाइल की बैटरी 98% है!!
जोक्स 3:
टीचर :- बताओ कौन सी ऐसी चीज है ?
जो खींचने से छोटी होती है ?
छात्र :- जी सर बीड़ी
टीचर :- नशेड़ी की औलाद…
तू निकल मेरी क्लास से बाहर..
जोक्स 4:
पति बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में कहता है..
पति- कहां रगड़ना है बताओ?
पत्नी- ज्यादा दिमाग मत चलाओ, मैंने कपड़ों में साबुन लगा
दिया है इन्हें अच्छे से रगड़ दो…
जोक्स 5:
वाइफ की नजर से दुनिया को देखो…
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी: उसका पापा।
दुनिया का सबसे दुखी आदमी: उसका भाई।
दुनिया का सबसे सुंदर आदमी: उसका बेटा।
दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी: उसकी बहन का पति।
दुनिया का सबसे झूठा, कंजूस और वाहियात आदमी: यह भी लिखना पड़ेगा क्या…
जोक्स 6:
पत्नी: अगर आपके बाल
इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो
मैं आपको तलाक दे दूंगी.
पतिः हे प्रभु और
मैं पागल अब तक इनको
बचाने की कोशिश कर रहा था
जोक्स 7:
चेला – बाबा,दाहिने हाथ में खुजलाहट है
बाबा – वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है
बाबा – यात्रा योग बन रहा है
चेला – पेट पर भी खुजलाहट है
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला -गर्दन पर भी खुजलाहट है
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है
जोक्स 8:
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी…
मां- बेटी कैसा चल रहा है तेरा ऑफिस का काम?
लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं
मां- वो कैसे?
लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो सारे
लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
जोक्स 9:
आधी रात को फोन बजने पर पति पत्नी से कहता है..
पति- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया
पति- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो
कहना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो
जोक्स 10:
हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था…
“इलाज का 1000 रुपये…बनिये का इलाज मात्र
100 रुपये”
पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिए का सस्ता क्यों?
डॉक्टर- क्योंकि बनिए के इलाज में खर्चा नहीं आता .
पंडित- कैसे?
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रूपया सुंघा देता
हूं तो होश आ जाता है