आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था.
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया.
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया.
साथ में दो नर्सें भी थीं.
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई.
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया.
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ.
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली, “तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे
साथ ये चुड़ैलें रहेंगी मैं बेहोश होने वाली नहीं!”
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी.
15-20 गोलगप्पे खाने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से पूछा…
लड़की- डार्लिंग, 10 और खा लूं?
लड़का (गुस्से से)- नागिन, खा ले
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा और कहा..
लड़की- नागिन किसको बोला?
लड़का- मार क्यों रही है? मैंने कहा, “ना गिन, खा ले”
पहला दोस्त- ओये सुन! सेकंड इयर का रिजल्ट आ गया क्या?
दूसरा दोस्त- हां, आ गया और अब तमीज से बात कर.
पहला दोस्त- क्यों?
दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं.
एक दिन मैथ्स के टीचर अपनी क्लास में
बच्चों को डांट रहे थे.
टीचर (बच्चों से)- कल जो पहाड़ा याद करके नहीं
आया ना उसकी खैर नहीं.
चम्पू- ठीक है गुरु जी, कल का कल देखेंगे. अगले दिन…
टीचर- जो पहाड़ा याद करके नहीं आया है
वह मुर्गा बन जाये.
चम्पू- सर, सूखा मुर्गा या फिर तरी वाला.
(ये बोलने के बाद बेचारा चम्पू अब तक अपने
टीचर के हाथों पिट रहा है)
पप्पू- बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा- घर पर दो मेहमान आने वाले हैं
पप्पू- कौन-कौन?
बेटा- मम्मी के भाई और मेरे मामा
पप्पू- फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है