आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:
चौधरी- यार कल तेरी भाभी का जन्मदिन है, कोई ऐसा गिफ्ट बता जो सीधे उसके दिल पर लग जाए
दोस्त- गोली मार दे यार
टीचर- पप्पू तुमने आज फिर अपना होमवर्क नहीं किया, बोलों तुम्हे क्या सजा दूं
पप्पू- टीचर वो मेरे बगल वाली लड़की ने भी होमवर्क नहीं किया है, हम दोनों को एक साथ बाथरुम में बद कर दो
बंता- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो
संता- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं, ऑनस्क्रीन लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट
गांव की एक लड़की घर से भाग गई और 2 दिन बाद लौटी
बाप ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई है
लड़की- पतली पिन का चार्जर
एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया
बीवी- आप ठीक तो है ना
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा….
प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है.
पत्नी- सामने वाले घर में कब से झगड़ा हो रहा है, आप एक बार जाइये ना
पति- मैं एक दो बार गया था उसी का झगड़ा है
पत्नी- बताओ वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख तो सकते हो, लेकिन तोड़ नहीं सकते
पति- मैं नहीं बताऊंगा
पत्नी- बताओ
पति- तेरा मुंह