Petrol Diesel Price: अतंरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार देखी जा रही तेजी के बावजूद देश में पिछले कई महीनें से पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे आम जनता को पिछले कई दिनों से मिल रही राहत लगातार जारी है। इस बीच शनिवार 22 जनवरी 2022 को तेल कंपनियों ने लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी है।
प्रमुख नगरों में Petrol Diesel Price
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने स्थिर भाव के साथ पेट्रोल- 95.41 प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपए और डीजल 89.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मेट्रो शहर मुंबई समेत बाकी के महानगरों में अभी भी तेल के दाम 100 रुपए पार है। मुंबई में 109.98 पेट्रोल तो 94.14 रुपए प्रति लीटर डीजल के भाव है।
यूपी में 95.28 रुपए पेट्रोल की कीमत
वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए और डीजल की कीमत 91.43 रुपए प्रति लीटर है। बात करें कोलकाता की तो वहां भी तेल के दाम 100 के पार ही है। यहां 104.67 रुपए पेट्रोल तो डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर है।
दिवाली पर मिला लोगों को राहत का तोहफा
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में पिछले साल यानी 4 नवंबर 2021 से कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिवाली के पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था। जिसके बाद से कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के नीचे आ गया था। केंद्र के फैसले के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिए थे। जिसके बाद से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।