पिछले काफी दिनों से पेट्रोल -डीज़ल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वही गुरूवार को भी पेट्रोल -डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। कोविड -19 के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन लगातार प्रभावित हो रहा है। तेल की डिमांड में लगातार गिरावट जारी है। फिलहाल भारत में अक्टूबर का महीना अब तक बड़ा राहत देने वाला रहा है। अमेरिका में भी क्रूड इन्वेंट्री लेवल बढ़ गया है। जानिए आज किस रेट में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल –
पेट्रोल-डीजल के दाम
वही अब ऑयल की डिमांड बढ़ने की संभावना घट गई है। चालू महीने अक्टूबर में तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमतों में सिर्फ एक बार कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में डीजल का दाम क्रमश: 70.46 रुपये, 73.99 रुपये, 76.86 रुपये और 75.95 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। बीते माह सितंबर में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.97 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही, जबकि डीजल 2.93 रुपये प्रति सस्ता हुआ।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई कीमते लागू हो जाती हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका भाव लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड का दाम क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है।
SMS के जरिए भी जान सकते हैं भाव
पेट्रोल-डीजल का प्रतिदिन का भाव आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।