लगातार 17 वे दिन डीजल की कीमत में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है। वही पिछले 25 दिनों से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक बार दुनिया भर के करीब सभी देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसी के चलते कच्चे तेल की मांग भी घट रही है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गई है। फिलहाल देखा जाये तो घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। लगातार 22 वें दिन आज सरकारी तेल कंपनियों पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
बीते अगस्त के शुरूआत से ही पेट्रोल के भाव में काफी बढ़ोत्तरी हुई और यह एक सितंबर तक जारी रही। बीते 13 किस्तों में दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। फिलहाल 10 सितंबर के बाद से धीरे -धीरे पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है। पिछले एक महीने में देखा गया है तो सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में काफी कटौती की थी। बीते 3 अगस्त से धीरे -धीरे दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। ऐसा क्रम बीते दो अक्टूबर तक जारी रहा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत
एक बार फिर से दुनिया भर के करीब सभी देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसी कारण कच्चे तेल की मांग भी घट रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया है। कल सिंगापुर में कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.79 डॉलर घट कर 39.85 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.69 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई थी। उस वक्त इसका भाव 41.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
SMS के जरिए भी जाने तेल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के भाव प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदल जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का दाम आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।