राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के बाद बर्ड फ्लू तांडव मचा रहा है, जहां पिंक सिटी जयपुर में बड़ी संख्या में कौए मृत पाए गए है. आपको बता दें बीते 3 दिनों में जयपुर के अंदर करीब 60 से ज्यादा मृत कौए पायें गए है. वहीं जो कौए जिंदा है वो घातक बीमारी बर्ड फ्लू से ग्रसित है. इस खतरनाक फ्लू की चपेट में अबतक 7 राज्य आ चुके है.
पिंक सिटी में फैला बर्ड फ्लू
राजस्थान की शान जयपुर फिलहाल बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया है, जिसने स्थानीय प्रशासन की परेशानियाँ बढ़ा दी है. जहां जयपुर में बड़ी संख्या में अलग-अलग जगह पक्षी मृत अवस्था में पायें गए है. जिससे पिंक सिटी जयपुर में पिछले 72 घंटो में 60 से ज्यादा मृत कौए पाए गये है. वहीं स्थानीय सरकार इस फ्लू को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है.
वहीं मृत कौओं की बात करे तो इनमें टोंक रोड पर नेहरू गार्ड में पांच मृत कौवे पाए गये हैं. इसी इसी क्रम में रामनिवास बाग से भी चार मृत कौवों के साथ ही पांच बीमार कौवे रेस्क्यू के लिए भेजे गए हैं. वहीं रामगढ़ रोड से भी लगभग 20 कौए मृत पाये जाने की खबर सामने निकल कर आई है.
7 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू
आपको बता दें कोरोना के बाद भारत में अब बर्ड फ्लू अपने पाँव पसारता नजर आ रहा है, जहां अबतक इसकी चपेट में 7 बड़े राज्य आ चुके हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश शामिल है. फिलाहल सरकार इसकी रोकथाम में लगी है, और जिन राज्यों में ये बर्ड फ्लू फैला है वहां के नागरिकों से अपील की जा रही है कि जब तक बर्ड फ्लू कंट्रोल में नहीं आ जाता तब तक पक्षियों के मांस का सेवन ना करें. इसके साथ ही कई राज्यों में मुर्गों और बाकी पक्षियों को मार कर उन्हें दफनाया जा रहा है.?
इंसानों के लिए खतरा बना बर्ड फ्लू
इस खतरनाक बर्ड फ्लू के डेथ रेशियों की बात करें तो इसका डेथ रेशियों 60 परसेंट से भी ज्यादा है, कुल मिला कर कह सकते है कि बर्ड फ्लू कोरोना से ज्यादा खतरनाक वायरस के रूप में निकल क्र आया है. जहां पशुपालन विभाग के मुख्य अधिकारीयों ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है,’राजस्थान में बर्ड फ्लू से जो मौते हुयी है वो बर्ड फ्लू के सबसे खतरनाक स्ट्रेन एच-5 इंफ्लूएंजा से ही हुई है. आपको बता दें बर्ड फ्लू का अब तक का सबसे खतरनाक स्ट्रेन एच 5 एन -1 है. अब ऐसी दशा में ये इंसानों में चला गया तो एक बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है.