फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार को किसान आंदोलन पर जमकर घेरा। उन्होंने केंद्र सरकार को किसानों से बात करने के लिए कहा, और राम मंदिर मुद्दे पर घेरते हुए कहा राम सिर्फ कुछ लोगों के नहीं हैं राम सबके हैं।

कृषि कानूनों वापस लेने की मांग

किसान आंदोलन

जम्मू कश्मीर के सांसद और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अबदुल्ला ने कल 9 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार को किसान आंदोलन, भागवान राम, कश्मीर के अलावा अन्य मुद्दों पर जमकर घेरा। उन्होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि सरकार किसानों से बात करें। उन्होंने कहा, किसानों की बात सुनी जानी चाहिए। सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए।

तीन कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर फारूक अब्दुला ने सदन में कहा, किसानों का मामला है। हमने कानून बनाया है, यह कोई खुदाई किताब नहीं है कि हम इसमें तब्दीली नहीं कर सकते। अगर किसान चाहते हैं कि आप इसे रद्द करें तो रद्द करने में क्या जाता है? आप किसानों से बात कीजिए और उनसे सलाह करके वो कानून लाइए जो वो चाहते हैं। उन्होंने सरकार से कहा कि आप किसानों के मुद्दों का कोई हल निकालिए, हम यहां हल निकालने के लिए ही बैठे हैं। मुश्किलें खड़ी करने के लिए नहीं बैठे हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा राम सब के हैं

फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने भागवान राम का मुद्दा उठाते हुए सवाल पूछा, डॉक्टर कभी खून से यह नहीं पूछता कि वह हिंदू का है या मुसलमान का है। भगवान ने हम सब को एक जैसा बनाया है। बस फर्क सिर्फ इतना है आप मंदिर जाते है, मैं मस्जिद जाता हूं। सरकार किसानों से बात करें। यह देश हमारा है। राम केवल आपके है। राम तो विश्व के हैं। हम सबके हैं राम। मुसलमानों ने कुरान को लगा रखा है कुरान हमारा नहीं हैं। वह तो सबका है

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सरकार को घेरा

जम्मू कश्मीर

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से कश्मीर को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि “हम उन लोगों में से हैं जिन्होंने हमेशा तिरंगे को थामे रखा। उस रियासत के जिसके आपने टुकड़े कर दिए उसे जोड़ने की बात कीजिए। उन्होंने कहा,  हमने आपको कभी दुश्मन नहीं माना। आपको अपना हिस्सा माना। आप जब विपक्ष में होंगे तो हम आपका सम्मान करेंगे और आपसे ज्यादा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है पर आपको भी मेरा सम्मान रखना है।

"