Posted inक्रिकेट

Gold price today: गिर रहा सोने का दाम, अब बस इतने में मिलेगा 1 तोला

Gold Price Today: गिर रहा सोने का दाम, अब बस इतने में मिलेगा 1 तोला

लगातार गिरते हुए सोने चांदी के दाम में आज भी एमसीएक्स पर सोमवार को फरवरी डिलीवरी वाला सोना 223 रुपये की गिरावट के साथ खुला। पिछले चार दिनों में तीसरी बार सोने के दाम में गिरावट नजर आ रही है। पिछले साल में 49324 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वही आज 49101 रुपये के भाव पर खुला। इस समय पर 49960 रुपये का न्यूनतम और 49132 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। दोपहर लगभग 12 बजे 346 रुपये की गिरावट के साथ 48978 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर ट्रेड कर रहा था।

सर्राफ बाजार में ये रहे भाव

Gold Price Today: गिर रहा सोने का दाम, अब बस इतने में मिलेगा 1 तोला

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी साल में सोना 48,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के भाव भी 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 62,750 रुपये प्रति किलोग्राम था। वैश्विक बाजार में सोना और चांदी 1,836 डॉलर प्रति औंस और 23.92 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित चल रहे थे।

सोने-चांदी के दाम में नरमी

Gold Price Today: गिर रहा सोने का दाम, अब बस इतने में मिलेगा 1 तोला

शुक्रवार को सोना 213 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था। आज सोना 49054 रुपये का लेवल भी छुआ और इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था। इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है। सोने के साथ साथ चांदी के दाम में लगातार गिरावट जारी है,एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 380 रुपये कमजोरी के साथ 63350 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र में चांदी में बहुत मामूली बढ़त देखने को मिली थी।

अगस्त से कम हुए सोने के भाव

Gold Price Today: गिर रहा सोने का दाम, अब बस इतने में मिलेगा 1 तोला

एमसीएक्स पर 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। उसी दिन चांदी भी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। लेकिन उसके बाद से इनमें काफी कमी आई है। शुक्रवार को सोना 49290 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। इस तरह रिकॉर्ड स्तर से इसमें 6964 रुपये की गिरावट आ चुकी है। चांदी के दाम भी 12408 रुपये कम हुई है। शुक्रवार को चांदी 63600 रुपये प्रति किलो के दाम पर बंद हुई।

ये भी पढ़े: ऐश्वर्या नहीं यह अभिनेत्री थी अभिषेक बच्चन का पहला प्यार, साथ सोने की पकड़ ली थी जिद्द