Government-Give-Relief-From-Inflation-Now-People-Will-Get-Rs-29-Per-Kg-Bharat-Rice

Bharat Rice: देश में लगातार मांग बढ़ रही है. राशन से लेकर गैस सिलेंडर तक हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने घोषणा की है कि अब लोगों को बाजार में 29 रुपये प्रति किलो की कीमत पर चावल उपलब्ध होगा. इसे भारत चावल (Bharat Rice) नाम दिया गया है. सरकार लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश कर रही है. खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को। लेकिन अब लोगों के बीच ये सवाल है कि ये चावल उन्हें कहां और कैसे मिलेगा?

कहां मिलेगा Bharat Rice?

Bharat Rice

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में भारतीय खाद्य निगम (FCI) दो सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव के साथ मिलकर भारत चावल (Bharat Rice) को 29 रुपये प्रति किलो की रेट पर बेचेगी. भारतीय उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ)। -सेंट्रल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। पहले चरण में पांच लाख टन चावल का खेप दिया जा रहा है.

अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज

सरकार ने क्यों लिया फैसला

Bharat Rice

यह सब्सिडी वाला भारत चावल (Bharat Rice) 5 किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा। चावल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचने की योजना है. इसका मतलब यह है कि आम आदमी को यह चावल आसानी से सस्ती दरों पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि साल 2023-24 में बंपर उत्पादन के बावजूद खुदरा कीमतें अभी भी नियंत्रण में नहीं आई हैं, जिसके कारण सरकार को ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जमाखोरी भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. यही कारण है कि सरकार ने सभी थोक और खुदरा विक्रेताओं से उनके स्टॉक की जानकारी भी मांगी है.
सरकार इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है. महंगाई की मार से बचाने के लिए सरकार भारत आटा, भारत चना और इसी तरह की चीजें सस्ते दामों पर बेच चुकी है. भारत आटा करीब 27.50 रुपये प्रति किलो बिकता है, जबकि चने की दाल 60 रुपये प्रति किलो बिकती है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

"