Special-Discount-In-Delhi-Markets-On-22-January-To-Commemorate-The-Inauguration-Of-Ram-Temple

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. 11 दिन पहले ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो चुका है. राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के 50 से अधिक बाजारों में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की गई है। इस दिन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए जाएंगे। यह घोषणा चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने की है। दिल्ली में खुदरा विक्रेताओं ने कारोबार को और बढ़ाने के लिए 22 जनवरी को इन विशेष छूट की योजना बनाई है।

Ram Mandir के उद्घाटन के उपलक्ष्य में दिल्ली के बाजारों में मिलेगी छूट

Ram Mandir

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन अयोध्या में भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है. लेकिन राजधानी दिल्ली के ग्राहकों को इस दिन बाजार में छूट मिलेगी. सीटीआई के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने बताया कि थोक बाजार बहुत कम लाभ मार्जिन पर काम कर रहे हैं, फिर भी व्यापारियों ने लोगों को कुछ छूट देने की योजना बनाई गई है। अधिकांश दुकानदार 10% तक की छूट देंगे। जींस, टी-शर्ट, जैकेट और ट्रैकसूट जैसे उत्पादों पर 3-5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस दिन ग्राहकों को लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर छूट मिल सकती है.

सोने की खरीदारी पर भी मिलेगी छूट

Gold

कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने ऑटो स्पेयर पार्ट्स और वाहनों पर 4% की अतिरिक्त छूट की भी योजना बनाई है। चांदनी चौक स्थित दरीबा ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण गुप्ता ने बताया कि सोने और आभूषणों की खरीदारी पर 1 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फुटवियर व्यापारी नेता रविंदर उचाना ने अपने व्यापारिक समुदाय से ग्राहकों को 5% की विशेष छूट देने को कहा है। छूट देने की पीछे की वजह है की ये अवसर को यादगार बनाया जाए.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को लेकर भी अंबानी का नहीं भरा मन, इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को भी मुंबई में लाने की चल रही कोशिश

ये बल्लेबाज लगा चुके हैं टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे ज्यादा छक्के, टीम इंडिया का ये दिग्गज शामिल