This-Village-Of-India-Is-Famous-For-Black-Magic

Black Magic: भारत में आज भी कई ऐसी जगह है जहां पर चांद काला जादू किया जाता है। हालांकि इसको रोकने के लिए सरकार ने कानून लागू किया है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे जगह पर छुप-छुप कर काला जादू किया जाता है। आज हम आपको भारत के एक ऐसे राज्य के बारे में बताने वाले हैं जो अपना काला जादू (Black Magic) के लिए जाना जाता है। लोगों का कहना है कि आम नागरिक अगर उसे गांव में जाते हैं तो उनका वहां से वापस आना आना भी मुश्किल हो जाता है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई।

काला जादू के लिए फेमस है ये गांव

काले जादू के लिए फेमस है भारत का ये गांव, एक बार चले गए तो वापस आना है मुश्किल

असम की राजधानी गुवाहाटी से 40 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे मयोंग गांव की कहानी भी कुछ ऐसे ही है। यह गांव काले जादू के लिए मशहूर है। इस जगह का इतिहास काफी काला और भूतिया है। यहां कि घटनाएं रोंगटे खड़े कर देने वाली चीजें रोमांच और भूत-प्रेत में विश्वास रखने वाले लोगों को काफी पसंद आती हैं। कहा जाता है कि यहां के लोग अपनी रक्षा के लिए काले जादू (Black Magic) का प्रयोग करते हैं।

मायोंग गांव में होता है Black Magic

Black Magic
Black Magic

मायोंग शब्द संस्कृत भाषा के माया शब्द से बना है। मायोंग गांव का उल्लेख महाभारत काल में भी हुआ है। भीम के मायावी पुत्र घटोत्कच मयोंग के ही राजा थे। ऐसे में यह गांव घटोत्कच का माना जाता है। पुरानी कहानियों के मुताबिक मयोंग एक जगह है जिसे बूढ़े मयोंग नाम से जाना जाता है। यहां तांत्रिक साधना करने के बाद तंत्र विद्या से सिद्धि प्राप्त कर काला जादू (Black Magic) करते हैं।

अगर श्रेयस अय्यर ने अगर नहीं सुधारी अपनी ये गलती, तो टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी

इस वजह से किया जाता है काला जादू

Black Magic
Black Magic

इस गांव में ओझा बिना दवा के काला जादू (Black Magic) से लोगों को ठीक कर देते हैं। किसी भी दर्द को दूर करने के लिए यहां के लोग तांबे की प्लेट को उस जगह पर दबाते हैं और दर्द दूर हो जाता है। ऐसा कहना है कि ये सब करने से भूत-प्रेत उनकी मदद करते हैं। गांव के लोगों का मानना है कि ये शक्ति पीढ़ियों से चली आ रही है। गांव के आधे से ज्यादा लोगों के बारे में इसकी जानकारी रहती है।

मायोंग गांव से गुजरना बेहद डरावना माना जाता है। यहां आना इतना आसान नहीं है,कहते हैं जो भी इस गांव में प्रवेश करता है। उसका वापस लौट पाना मुश्क्लि है। इस गांव से जुड़ी ऐसी कई कहानियां है,जिसका उदाहरण आज भी लोग देते हैं।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने की ऐसी हरकत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उड़ी नींद, अब लिया ये सख्त एक्शन

"