Gold Price Today : अगर आप सोने चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी सही मौका है. हरतालिका तीज से पहले सोने (Gold Price Today) और चांदी के भाव नर्म हुए है जिससे कि खरीददारों को राहत मिली हैं. वहीं आज महीने के शुरू दिन सोने-चांदी के नए दाम जारी हुए हैं. जिसमें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दाम देखने को मिले हैं. कहीं पर चांदी और सोने के भाव में गिरावट हुई है तो कहीं जगह इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. तो अगर आप आज सोने या चांदी के सामना खरीदने का मन बना रहे है तो आज का दिन आपके लिए सही हैं.
1 सितंबर को जानें क्या रहेगा सोने-चांदी का भाव
बात करें सोने के भाव (Gold Price Today) कि तो वर्तमान में 71,958 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. रविवार 01 सितंबर को पटना में 22 कैरेट कि कीमत 67,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई है जो पहले 67,200 प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की रेट में कमी देखने को मिली है. पहले यह रेट 72,050 रुपए थी जो घटकर 72 हजार हुई है. वैश्विक बाजार में सोने (Gold Price Today) चांदी की मांग के कारण इसके दाम में स्थिरता हो सकती है. आज 22 कैरेट 10 सोने ग्राम का भाव 67,100 रुपए है. एक दिन पहले भाव 67,190 भाव था. वहीं 24 कैरेट 73,190 रुपए है वहीं यह दाम एक दिन पहले 73,290 रुपए प्रति दस ग्राम था.
किन शहरों में कितना रहा सोने-चांदी का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) 73,190 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 67,100 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 24 कैरेट सोना 73,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 66,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत 73,090 रुपए और 22 कैरेट गुणवत्ता वाले सोने की कीमत 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,950 रुपए 10 ग्राम हैं. इस सप्ताह सोने (Gold Price Today) और चांदी के रेट में कम वृद्धि देखी गई है.
दिल्ली समेत अनेक शहरों में थोड़ी कमी सोने में
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार 24 अगस्त को 71,424 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो 31 अगस्त तक 71,958 रुपए तक पहुंच गया. इस प्रकार इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold Price Today) 543 रुपए तक बढ़ी हैं. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,040 रुपए प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में सोने का भाव 22 कैरेट सोने की कीमत 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 73,090 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
चांदी के दामों में हुई थोड़ी सी वृद्धि
लखनऊ गोल्ड रेट कि बात करें तो वहां 24 कैरेट सोने की कीमत 73,190 रुपए 10 ग्राम है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है. इस साल सिल्वर 29 मई को 94,280 रुपए तक ऑल टाइम हाई पर रहा था. वहीं शनिवार को चांदी कि कीमत 84,615 रुपए थी तो आज इसकी कीमत 85,019 रुपए है. जानकारी के लिए बता दें सोने के भाव (Gold Price Today) कि जांच अपने स्थानीय जौहरी से पता करें. क्योंकि इन दामों में टैक्स जुड़ा हुआ नहीं है.
यह भी पढ़ें : हीरामंडी की बिब्बो जान रचाने जा रही है शादी, 400 साल पुराने मंदिर में इस दिन लेंगी सात फेरे