Board Exams

Board Exams : परीक्षाओं का नाम सुनते ही बच्चों के मन में घबराहट शुरू हो जाती हैं। हर कोई विद्यार्थी परीक्षा के डर से त्रस्त हैं। ऐसे में कुछ ही महीनों बाद परीक्षाओं का माहौल भी शुरू होने वाला है। इसके चलते सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुके हैं। ख़ास करके बोर्ड्स परीक्षाओं के विद्यार्थी विशेष तैयारियों में जुट चुके हैं।

बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) का सीजन आने वाला है, ऐसे में सभी राज्य बोर्डों की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही कुछ बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित हो चुकी हैं। इसके चलते एक राज्य की बोर्ड ने अपने परीक्षा शेड्यूल को घोषित कर दिया है।

UP में घोषित हुई Board Exams की तारीखें

Board Exams

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होंगी जो मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी।

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड (Board Exams) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में पूरी होंगी।

54 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे परीक्षा

Board Exams

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा (Board Exams) 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच पूरी होंगी। परीक्षा करीब 7500 केंद्रों पर होगी, जिसमें 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार शाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने जारी कर दिया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल दिसंबर से शुरू हो जाएगी, जो जनवरी में खत्म होगी।

बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जबकि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

कईं भाषाओं की परीक्षा भी होगी शामिल

Board Exams

जारी कैलेंडर के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल (Board Exams) की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी। जबकि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी 2025 को सैन्य विज्ञान और हिंदी, सामान्य हिंदी से शुरू होगी और 12 मार्च 2025 को गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लंबर भाषा के साथ समाप्त होगी।

प्री-बोर्ड्स और प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में होंगे

Board Exams

यूपी बोर्ड (Board Exams) ने शैक्षणिक कैलेंडर में सभी कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक का समय दिया था 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में और यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में होनी है। नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में होनी हैं।

इन परीक्षाओं के नतीजे भी फरवरी के तीसरे सप्ताह तक आ जाएंगे। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 21 जनवरी से पांच फरवरी तक का समय तय किया गया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) फरवरी माह में ही होनी थीं।

यह भी पढ़ें : कहां गई ‘महाभारत’ की माता ‘कुंती’, बी ग्रेड फिल्मों में काम कर कमा रही है दो वक्त की रोटी

"