14-People-Made-A-Minor-Girl-A-Victim-Of-Their-Lust-For-Years-The-Truth-Came-Out-After-She-Became-8-Months-Pregnant

Minor Girl: हमारे देश में आए दिन रेप, बलात्कार जैसे मामले सामने आते रहते है, जो हमें अंदर तक झंझोर कर रख देते है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि लोग इतने जाहिल कैसे हो सकते हैं? यहां पर एक 15 साल की नाबालिक लड़की (Minor Girl) के साथ बीते दो सालों में 14 लोगों ने गैंगरेप किया और वो 8 महीने की प्रेग्नेंट भी हो गई है। आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

ब्लैकमेल करके किया रेप

Minor Girl
Minor Girl

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब नाबालिक लड़की (Minor Girl) स्कूल से लौट रही थी तो एक आरोपी ने दो छात्राओं की तस्वीरें खींची। इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाए। इस वीडियो की आड़ में लगातार ब्लैकमेलिंग चलती रही और फिर लड़की के साथ गैंगरेप किया। इस घटना के बाद कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसमें से 14 लोग रेप में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे जबकि 3 लोगों को यह बात पता थी लेकिन उन्हें चुप रहने के लिए दोषी पाया गया है।  खबरों की माने तो इन आरोपियों में से 3 नाबालिग भी हैं बाकि लोगों की उम्र 18 साल से 51 साल के बीच की है। इन आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट, आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़े: बेहद अशुभ है कल का दिन, इन 5 राशियों पर कहर बनकर टूटेगी चन्द्रमा और केतु की जोड़ी

इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया

इस घटना पर अधिकारियों ने कहा कि मामला तब सामने आया जब बोया समुदाय के लोगों ने उसकी जबरन शादी इसलिए करवाना चाही ताकि मामला खत्म हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लड़की पर ऐसी क्रूरता और बर्बरता दिखाई गई है कि वह मानसिक अवसाद से पूरी तरह से जूझ रही है। उसकी डिलीवरी 21 जुलाई के बाद संभावित है।

तब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा। उसको वापस गांव भेजना खतरे से खाली नहीं है। वहीं जांच का नेतृत्व कर रहीं पुलिस अधीक्षक वी रत्ना ने मीडिया को बताया कि लड़की (Minor Girl) की उम्र, सामाजिक स्थिति और जाति ने उसे पूरी तरह से असुरक्षित बना दिया है। नाबालिग की हालत जानने के लिए न कभी टीचर, न कोई स्वास्थ्य कार्यकर्ता और न ही महिला स्वयंसेविका जहमत नहीं उठाई जिसकी वजह से वो इस स्थिति में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: बेटियों की स्कूल फीस भरने के लिए पोर्नस्टार बन गए माता-पिता, लाइव स्ट्रीम पर करते थे से*क्स

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...