17 Year Old National Champion Died While Weightlifting, Neck Broke Due To 270 Kg Weight

National Champion : खेल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली 17 वर्षीय एक चैंपियन (National Champion) कि मौत हो गई है। इस मौत से खेल जगत में मातम पसरा हुआ है। आज खेल जगत ने एक उभरता सितारा खो दिया है।

कम उम्र में अपनी जीवन लीला समाप्त हो जाना हर किसी के लिए दुःख की बात है। इसके साथ ही उनकी मौत का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिससे लोगों में और दुःख कि भावना पनप रही है। यह घटना खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

National Champion की वेटलिफ्टिंग के दौरान मौत

National Champion

दरअसल हम बात कर रहे हैं वेटलिफ्टर नेशनल चैंपियन (National Champion) यष्टिका आचार्य की, जिनकी मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रही थीं। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जो बेहद चौंकाने वाला है।

यष्टिका आचार्य एक जानी-मानी वेटलिफ्टर थीं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया। राजस्थान के बीकानेर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 270 किलो वजन उठाने के बाद एक नेशनल चैंपियन वेटलिफ्टर की मौत हो गई है।

यष्टिका का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, नेशनल (National Champion) वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य के साथ यह हादसा जिम में हुआ। यष्टिका नेशनल लेवल की वेटलिफ्टर थीं। जिम में प्रैक्टिस के दौरान ज्यादा वजन उठाने की वजह से उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई और इससे उनकी मौत हो गई। मंगलवार देर शाम हुए हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें नेशनल चैंपियन (National Champion) यष्टिका वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है। ट्रेनर पीछे खड़ा है। वजन उठाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और रॉड गर्दन पर गिर गई।

270 किलो की रॉड से टूटी गर्दन

National Champion

अभ्यास के दौरान 270 किलो की रॉड नेशनल चैंपियन (National Champion) यष्टिका की गर्दन पर गिर गई। जिससे उसकी गर्दन टूट गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेहोश यष्टिका को सीपीआर भी दिया गया लेकिन कोई हरकत नहीं हुई।

नया शहर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।  इस हादसे के पीछे क्या वजह थी? क्या कोई लापरवाही थी या यह महज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। इस मामले की जांच की जा रही है।

यष्टिका रह चुकी हैं National Champion

National Champion

बता दें कि कुछ समय पहले यष्टिका ने गोवा में 33वीं नेशनल (National Champion) बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर जीता था। यष्टिका ने अपने छोटे से करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं।

उनके निधन से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। ट्रेनिंग के दौरान यष्टिका आचार्य की मौत बेहद चिंताजनक है। उम्मीद है कि खेल संघ इस घटना की गहनता से जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : खुश होने पर अकेले एक बोतल शराब गटक जाती हैं ये सेलेब्रिटी, रविवार के दिन खुलकर मनाती हैं चीट डे