girl virginity : एक 19 साल की अमेरिकी मॉडल ने अपने सामाजिक और आर्थिक अधिकारों की तलाश में ऐसा कदम उठाया कि सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। लेकिन मॉडल गिसेल की नजर में वर्जिनिटी बेचने (girl virginity) का चलन आजादी और ‘सपने के पूरे होने’ का मामला है।
जी हां आपने सही सुना दरअसल इस 19 साल की अमेरिकी मॉडल ने एक एस्कॉर्ट वेबसाइट की मदद से अपनी वर्जिनिटी 19 करोड़ रुपये में नीलाम करने का दावा कर सबको चौंका दिया।
girl virginity : 19 वर्षीय लड़की ने बेची वर्जिनिटी
हैरान करने वाली बात ये है कि उसकी प्रोफाइल देखने के बाद हॉलीवुड स्टार से लेकर अबू धाबी के बिजनेसमैन तक ने उसकी वर्जिनिटी (girl virginity) के लिए बोली लगाई और आखिर में बिजनेसमैन के सामने हॉलीवुड स्टार की रकम कम पड़ गई। इस तरह अमेरिकी मॉडल गिसेल अब अबू धाबी के बिजनेसमैन के साथ घूमने जाएगी।
गिसेल नाम की ये लड़की पढ़ाई करती है और पार्ट टाइम मॉडल भी है। जल्द ही ये लड़की कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी वर्जिनिटी खरीदने वाले बिजनेसमैन से मिलने भी जाएगी।
अबूधाबी के बिजनेसमैन ने खरीदी वर्जिनिटी
गिसेल ने एक वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किया जिसमें उन्होंने कहा कि नीलामी से मिले पैसों से वह अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी और बचे हुए पैसे घूमने-फिरने में खर्च करेंगी। गिसेल ने आगे कहा कि यह उनका निजी फैसला है।
गिजेल ने कहा कि मुझे उन लोगों से झटका लगा है जो महिलाओं के वर्जिनिटी बेचने (girl virginity) के खिलाफ हैं। अगर मैं पहली बार किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जाना चाहती हूं जो मेरा पहला प्यार नहीं है तो यह मेरा फैसला है।
जर्मनी के होटल में मिलने जाएंगी गिसेल
View this post on Instagram
गिसेल (girl virginity) ने आगे कहा कि, “अब सब कुछ व्यवस्थित करना है। जर्मनी में खरीदार के साथ मेरी मुलाकात के लिए होटल बुक हो चुका है। सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स मेरे साथ मीटिंग में जाती हैं और किसी भी समस्या के मामले में सुरक्षा के तौर पर मेरे साथ रहती हैं।
मेरे पास किसी भी समय मीटिंग रद्द करने का विकल्प है। लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। मैंने पहले ही खरीदार से बात कर ली है और हम बहुत जल्द मिलने वाले है।”
यह भी पढ़ें : BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी, रोहित-विराट को A+ ग्रेड, श्रेयस-ईशान समेत 34 खिलाड़ियों को मिला तोहफा