2-To-4-Marriages-Straight-Away-Armaan-Maliks-Hobby-Of-Having-New-Wives-Became-Fatal-For-Him-Case-Filed-In-Court

Armaan Malik: सोशल मीडिया पर मशहूर हुए अरमान मलिक (Armaan Malik) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गाने या वीडियोज़ नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा विवाद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान मलिक पर आरोप है कि उन्होंने कम समय के भीतर एक के बाद एक चार शादियां कीं, जिनमें से कई शादियां पहली पत्नी के रहते ही हुईं। इस “नई बीवियों का शौक” अब उनके लिए कानूनी मुश्किल बन चुका है।

2 से सीधे रचाई 4 शादी

Armaan Malik
Armaan Malik

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के रहते दूसरी शादी की, और फिर कुछ ही समय में तीसरी और चौथी शादी भी रचा ली। आरोप है कि उन्होंने शादी से पहले अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाई और महिलाओं को प्रेम व विवाह के नाम पर झूठा झांसा दिया। पीड़ित पक्ष का दावा है कि अरमान के इस व्यवहार से महिलाओं को न केवल भावनात्मक बल्कि मानसिक रूप से भी गहरा आघात पहुंचा।

यह भी पढ़ें: आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शेरनियां KBC 17 में, जानें इनकी पढ़ाई से लेकर सैलरी तक….

कोर्ट में शिकायत दर्ज

अब इस पूरे मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने भी भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। इनमें धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना, और बहुविवाह जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना गैरकानूनी है और इसके लिए जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माने का प्रावधान है।

जाना पड़ सकता है जेल

बताया जा रहा है कि अरमान (Armaan Malik) ने सोशल मीडिया पर अपनी पब्लिक इमेज का इस्तेमाल अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया, लेकिन आरोपों के सामने आने के बाद अब उनकी छवि को गहरी चोट पहुंची है। उनके खिलाफ दायर केस में अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें लंबे समय तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे कई बार हकीकत बिल्कुल अलग होती है। ग्लैमर और लोकप्रियता के बीच अगर कानून और रिश्तों की मर्यादा टूटे, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। अरमान मलिक का केस इसी का उदाहरण है, जहां “नई बीवियों का शौक” आखिरकार उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है।

यह भी पढ़ें: जानिए किस जुर्म में फंसे सुशील कुमार, क्यों सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेल रद्द की? सिर्फ 7 दिन की मिली मोहलत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...