The Mother Who Gave Birth Took Her Own Life, Threw Her 2 Year Old Son From The 13Th Floor, Then Jumped Herself
The mother who gave birth took her own life, threw her 2 year old son from the 13th floor, then jumped herself

Mother: उस दो साल के बच्चे ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस मां (Mother) ने उसे जन्म दिया है, वही एक दिन अपने ही बच्चे को इमारत की 13वीं मंजिल से फेंक कर मार डालेगी. घटना गुजरात के सूरत की बताई जा रही है. अपने बेटे को इमारत से नीचे फेंकने की आरोपी महिला ने भी कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना बुधवार शाम की है.

गुरुवार को इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. पुलिस ने फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में की है.

गणेश पंडाल के पास मिली लाश

पुलिस जांच में पता चला है कि जिस जगह यह घटना हुई, उससे महज 20 मीटर की दूरी पर गणेश पंडाल था, लेकिन इसके बावजूद काफी देर तक किसी को (Mother) मां-बेटे की मौत का पता नहीं चला. सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब मां-बेटे को फर्श पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. यह पूरी घटना सूरत के अलथान इलाके की है.

Also Read…फिल्म जगत पर टुटा दुखों का पहाड़, फेमस एक्ट्रेस के पिता ने अचानक तोड़ा दम

कैसे आया सच सामने

The Mother Who Gave Birth Took Her Own Life, Threw Her 2 Year Old Son From The 13Th Floor, Then Jumped Herself
The Mother Who Gave Birth Took Her Own Life, Threw Her 2 Year Old Son From The 13Th Floor, Then Jumped Herself

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि महिला पहले अपने बेटे को लिफ्ट में ऊपरी मंजिल पर ले जाती है और फिर उसे वहां से नीचे फेंक देती है. बच्चे के नीचे गिरने का फुटेज सामने आया है. बच्चे के नीचे गिरने के कुछ सेकंड बाद ही महिला ने भी कूदकर आत्महत्या कर ली. माँ (Mother) और बेटे के शव एक-दूसरे से कुछ मीटर की दूरी पर पड़े थे। बाद में स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई.

मौत की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने पहले अपने बेटे को इमारत से क्यों फेंका और फिर खुद कूदकर आत्महत्या क्यों कर ली. महिला के परिवार की ओर से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार आर्थिक रूप से भी संपन्न था. फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक पूजा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है।

Mother से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...