Tandoori Roti: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) पहले लेने को लेकर हुए विवाद ने दो युवकों की जान ले ली।
यह घटना जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की है जहां शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। तंदूरी रोटी को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की मौत हो गई।
Tandoori Roti को लेकर खड़ा हुआ बवाल
दरअसल शादी समारोह के दौरान चल रही दावत के दौरान दो युवक तंदरी रोटी (Tandoori Roti) को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों तंदूरी रोटी पहले लेने को लेकर लड़ने लगे। देखते ही देखते मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। घटना शनिवार शाम की है जब बलभद्रपुर निवासी रामजीवन वर्मा की बेटी की शादी हो रही थी।
बारात धूमधाम से आ चुकी थी, रस्में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थीं और घर में खुशी का माहौल था। इस बीच जैसे ही दावत शुरू हुई और मेहमानों को खाना परोसा जाने लगा।
रवि और आशीष नाम के युवकों के बीच हुई लड़ाई
वहां मौजूद 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय आशीष कुमार के बीच तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) पहले लेने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस पूरे विवाद में आशीष वर्मा की मौके पर ही मौत (Fight At Wedding) हो गई और रवि ने इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
दोनों युवकों को धोना पड़ा जान से हाथ
दोनों घायलों युवकों को पहले जिला अस्पताल, फिर रायबरेली एम्स और अंत में लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। शादी के घर पर हमले की खबर रात में ही पहुंच गई।
मंगलगीत की गूंज तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) की वजह से सन्नाटे में बदल गई। डीजे बंद हुआ और किसी तरह आनन-फानन में शादी की रस्म पूरी की गई थी।
दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आशीष की मां रोते हुए कह रही थी कि अगर उसे पता होता कि तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) की वजह से ऐसा होगा तो वह अपने बेटे को कभी शादी में नहीं भेजती। मुझे क्या पता था कि मैं उसका चेहरा आखिरी बार देख रही हूं। यह कहते हुए सोनी बेहोश हो जाती है। भाई अजीत और बहन सुशीला का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता शिव बहादुर खामोश हैं, मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गई हो। उधर रवि की मां भी लोगों से कहती है कि कोई मेरे बेटे का पता तो बताओ। कहां गया था? रात को उसने अम्मा से कहा था कि जल्दी लौट आएगा। सुबह हो गई, मेरा बेटा कहां है?
यह भी पढ़ें : लड़की ने 2 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी, परिवार के लिए उठाया ये खौफनाक कदम