Woman: सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. इस मामले में पत्नी ने बीएमडब्ल्यू कार और 12 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वैवाहिक विवाद सुलझ गया है. न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने कहा कि दोनों पक्षों को एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दायर करने से रोक दिया गया है.
इसके साथ ही तलाक को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत मुंबई स्थित फ्लैट महिला (Woman) को दे दिया गया है.
इतना महंगा गुजारा भत्ता

जस्टिस चंद्रन ने कहा कि मुंबई वाला फ्लैट गिफ्ट डीड के ज़रिए दिया जाएगा. हल्के से मुस्कुराते हुए, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि फ्लैट के साथ मिलने वाली दो पार्किंग के अलावा उन्हें दो बीएमडब्ल्यू कारें भी दी जाएँ. महिला (Woman) ने एक बीएमडब्ल्यू और 12 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता माँगा था. इस पर सीजेआई ने सुनवाई के दौरान आपत्ति जताते हुए कहा था कि आपको सिर्फ फ्लैट मिलेगा वरना वह भी नहीं मिलेगा.
क्या है पूरा मामला?
She divorced her first husband and got ₹20 lakhs as alimony. then she married a rich guy, enjoyed all the luxuries for 18 months, and divorced him too.She demanded ₹12 crores as alimony, but the court finalized the deal at ₹4 crores, a flat worth ₹6 crores, and 2 BMWs.… pic.twitter.com/Sf8ngz7ANV
— Berlin 🚩 (@Toxicity_______) August 6, 2025
मुंबई में एक तलाक के मामले में, एक महिला (Woman) ने अपने पति से अलग होकर अदालत से गुजारा भत्ता के तौर पर 12 करोड़ रुपये की मांग की. इसके साथ ही, महिला ने दलील दी कि उसका पति बहुत अमीर है, इसलिए उसे एक अपार्टमेंट और एक बीएमडब्ल्यू कार दी जाए. जब महिला ने अदालत में ये मांगें रखीं तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
महिला अपना केस खुद लड़ रही
इस सुनवाई से पहले कोर्ट ने कहा था कि या तो वह बिना किसी कानूनी पचड़े के फ्लैट स्वीकार कर लें या फिर 4 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि पर समझौता कर लें. खास बात यह है कि महिला (Woman) अपना केस खुद लड़ रही हैं.
अदालत ने कहा था कि जब आप उच्च शिक्षित हैं और अपनी इच्छा से काम नहीं करने का फैसला करते हैं, तो या तो आप वह चार करोड़ रुपये लें और पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु में कोई अच्छी नौकरी ढूंढ लें. आईटी सेंटर्स में इसकी मांग है. आज सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है.