Chhattisgarh : अब तक आपने शादी का झांसा देकर महिलाओं से बलात्कार के मामले सुने होंगे। लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक विवाहित महिला को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
25 वर्षीय युवकी ने झांसा देकर अगवा किया 14 वर्षीय बालक
दरअसल मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर थाना क्षेत्र का है। वहां के उपनिरीक्षक सत्यम चौहान ने बताया कि 1 जुलाई को नाबालिग लड़के के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका नाबालिग लड़का 28 जून से लापता है। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पुलिस नाबालिग लड़के की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान तकनीकी सहायता से पता चला कि नाबालिग लड़का जगदलपुर में है, तभी पुलिस टीम वहाँ पहुँची। जहाँ से उसे एक 25 वर्षीय युवती के कब्जे से बरामद किया गया।
फ्री फायर गेम खेलते हुए हुआ दोनों को प्यार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस ने उसके साथ रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह फ्री फायर गेम खेलता था। गेम खेलते समय उसकी दोस्ती एक 25 वर्षीय विवाहित महिला से हो गई।
बाद में दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ गईं। दोनों की इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई और फिर फोन पर भी बातचीत होने लगी। जून में महिला जांजगीर आई और नाबालिग के घर पहुँची। महिला ने उससे शादी करने की इच्छा जताई लेकिन परिवार ने मना कर दिया।
14 वर्षीय लड़का घर से पैसे लेकर पहुंचा युवती के पास
महिला के जाने के कुछ दिन बाद नाबालिग अपने परिवार को बताए बिना 50 हज़ार रुपये लेकर घर से निकल गया। नाबालिग घर से भागकर आरोपी लड़की के पास जगदलपुर चला गया। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान वह जगदलपुर में एक महिला के साथ मिला।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाया था। लड़के को अपने परिजनों को सौंपकर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही महिला से कठोरता से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला