200-Crore-Rupees-Came-Into-The-Account-Of-An-8Th-Pass-Labourer

200 Crore Rupees: अगर आप किसी दिन सो कर उठें और आपको अचानक पता चले कि आपके बैंक अकाउंट में 200 करोड़ रुपये आ गए हैं तो क्या होगा? जाहिर सी बात है आप खुशी से उछल जाएंगे और कुछ समय तक तो आपको इस पर यकीन भी नहीं होगा। लेकिन हरियाणा में रहने वाले एक मजदूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

बता दें कि आठवीं पास इस मजदूर के खाते में अचानक 200 करोड़ रुपए (200 Crore Rupees) आ गए। जैसे ही उस शख्स को इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

8वीं पास मजदूर के खाते में आए 200 Crore Rupees

गांव बेरला निवासी विक्रम ने दावा किया था कि उसके बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए (200 Crore Rupees) की ट्रांजेक्शन हुई है। इस मामले में दो दिन पहले यूपी पुलिस ने उसके घर पर दबिश देते हुए जांच में शामिल होने की बात कही थी। विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ आने के बाद जहां पीएम, सीएम व पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजकर फ्रॉड होने का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस मामले में विक्रम अपने परिजनों व गांव के मौजिज लोगों के साथ बाढड़ा पुलिस थाना पहुंचा। जांच अधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आने से पूरा परिवार भय के साये में है। इस मामले में जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

ऐसे हुआ 200 Crore Rupees आने का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पुलिस से विक्रम को इस बात की जानकारी मिली। अचानक पुलिस विक्रम के घर पहुंची और उससे पूछताछ करने लगी। पुलिस ने उससे पूछा कि उसके अकाउंट में 200 करोड़ रुपए (200 Crore Rupees) का ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है। ये बात सुनते ही विक्रम और उसके परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि इतने पैसे उनके पास कैसे हो सकते हैं, इसके बाद पुलिस ने परिवार का बयान दर्ज कर लिया।

फिलहाल बैंक ने इस अकाउंट को फ्रीज कर दिया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विक्रम के अकाउंट में एक साथ इतना पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ। विक्रम ने तमाम बड़े अधिकारियों और सीएम से भी मदद की गुहार लगाई है।

वरूण चक्रवर्ती का सपना सकार, केएल कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

कंपनी के नाम पर खुलवाया था अकाउंट

युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी ने बताया कि जिस खाते में रकम आई है वो यस बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है। फिलहाल परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है कि ये राशि किसने और क्यों डाली है। खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं, उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं। जो अचरज की बात है।

बता दें कि विक्रम आठवीं तक पढ़े हैं और दो महीने पहले ही पटौदी क्षेत्र में उसकी नौकरी लगी। एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में वह एक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। कंपनी ने विक्रम का अकाउंट खुलवाने के लिए उससे उसके दस्तावेज लिए लेकिन बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर नौकरी से निकाल दिया गया। यूपी पुलिस को बैंक से जानकारी मिली कि उसके खाते में 200 करोड़ रुपए (200 Crore Rupees) का ट्रांजिक्शन हुआ है।

ये भी पढ़ें: शाहरूख-सलमान नहीं, बॉलीवुड की हिट मशीन है ये हीरो, 67 की उम्र में भी है सबका फेरवरेट