Posted inन्यूज़

अरबपति बिजनेसमैन का ऐलान, साल 2026 में शादी करने वाले हर युवा को देंगे 12.5 लाख इनाम

2026-Marriage-Announcement-Billionaire-Businessman-Gives-12-5-Lakh
2026-marriage-announcement-billionaire-Businessman-gives-12-5-lakh

Businessman: दुबई के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन (Businessman) ने हाल ही में साल 2026 को लेकर एक ऐसा ऐलान किया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। उन्होंने घोषणा की है कि उनकी कंपनी Al Habtoor Group में काम करने वाले जिन यूएई नागरिक कर्मचारियों की शादी साल 2026 में होगी, उन्हें 50,000 यूएई दिरहम (करीब 12.5 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पहल को उन्होंने “मैरेज ग्रांट” का नाम दिया है।

अरबपति Businessman का बड़ा ऐलान

Businessman
Businessman

दरअसल, दुबई के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन (Businessman) खलाफ अहमद अल हब्तूर ने साल 2026 को लेकर एक ऐसा ऐलान किया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। हब्तूर ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी Al Habtoor Group में काम करने वाले जिन यूएई नागरिक कर्मचारियों की शादी साल 2026 में होगी, उन्हें 50,000 यूएई दिरहम (करीब 12.5 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पहल को उन्होंने “मैरेज ग्रांट” का नाम दिया है

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: व्रत 29 को रखें या 30 जनवरी को? सही तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें

इस वजह से लिया फैसला

मशहूर बिजनेसमैन (Businessman) खलाफ अल हब्तूर का कहना है कि आज के समय में बढ़ती महंगाई और सामाजिक दबावों के कारण युवा शादी और परिवार बसाने से कतराने लगे हैं। ऐसे में उनकी यह योजना युवाओं को विवाह के लिए प्रोत्साहित करने और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने साफ किया कि यह सहायता किसी उपहार की तरह नहीं, बल्कि समाज के भविष्य में निवेश है।

क्यों है खास?

आपको बता दें, इस योजना की सबसे खास बात यह है कि अगर शादी के बाद दो साल के भीतर दंपती के घर बच्चे का जन्म होता है, तो यह आर्थिक सहायता दोगुनी कर दी जाएगी। यानी कर्मचारियों को कुल 1 लाख दिरहम तक का लाभ मिल सकता है। अल हब्तूर का मानना है कि मजबूत परिवार ही किसी भी देश की नींव होते हैं और युवाओं को परिवार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलना जरूरी है।

हालांकि, यह भी साफ कर दिया गया है कि यह योजना सिर्फ Al Habtoor Group के अमीराती (यूएई नागरिक) कर्मचारियों के लिए ही लागू होगी। यह किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है, बल्कि पूरी तरह से कंपनी के स्तर पर लिया गया फैसला है। इसके बावजूद इस घोषणा ने सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

यह भी पढ़ें: दर्द से जूझता रहा ड्राइवर, फिर भी मौत से पहले दिखाया साहस, चलती बस में बचाई 18 जिंदगियां

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...