22-Hindu-Families-Were-Brutally-Attacked-In-Bangladesh-2000-Muslims-Crossed-All-Limits-Of-Brutality
22-hindu-families-were-brutally-attacked-in-bangladesh-2000-muslims-crossed-all-limits-of-brutality

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बांग्लादेश में बवाल मच गया है. रंगपुर जिले के गंगाचारा इलाके में एक किशोर की सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. इस पोस्ट को मुसलमानों (बहुसंख्यक समुदाय) की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला माना गया.

इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई. दंगाइयों ने इलाके में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम 15 घरों पर हमला किया. कई घर तबाह कर दिए गए और आग लगा दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

क्यों छिड़ा विवाद?

Attack On Hindus In Bangladesh
Attack On Hindus In Bangladesh

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक हिंदू किशोर ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसे कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पाया. पोस्ट के वायरल होने के बाद, बांग्लादेश (Bangladesh) में गुस्साई भीड़ ने गंगाचारा में हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाया. दंगाइयों की भीड़ ने अल्पसंख्यकों के घरों में तोड़फोड़ की, उनका सामान लूट लिया और कुछ घरों में आग लगा दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोर को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इससे गुस्सा शांत नहीं हुआ और हिंसा भड़क उठी.

Also Read…ओवल टेस्ट में भारत की हार तय, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में लेकर कप्तान गिल ने खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी

कई हिन्दू घरों को जलाया

बांग्लादेश (Bangladesh) के स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद कमरुज़्ज़मान ने कहा, “हमने किशोर के घर की सुरक्षा की, लेकिन भीड़ ने आस-पास के 15-20 घरों को निशाना बनाया।” द डेली स्टार के अनुसार, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई परिवारों का सामान नष्ट हो गया. रंगपुर के उपायुक्त आसिब अहसन ने कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अस्थायी आश्रय और राहत सामग्री उपलब्ध कराने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं.

बौखलाए मुस्लिम समुदाय के लोग

ज़िले में इस तरह की हिंसा कोई नई बात नहीं है. रंगपुर में, 2021 में दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद 20 से ज़्यादा हिंदुओं के घर जला दिए गए थे. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय की आबादी कुल आबादी का केवल 8% है. यह अक्सर ऐसे हमलों का शिकार होता है, खासकर जब राजनीतिक उथल-पुथल होती है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद 2024 में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमले भी बढ़ गए.

Also Read…20 सालों से कोबरा जैसे सांपों का ज़हर पी रहा है ये शख्स, खून में मिला ऐसा टॉनिक डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...