24 Year Old Girl Died In Front Of Her Fiancé Due To Breaking Of Roller Coaster In Water Park
24 year old girl died in front of her fiancé due to breaking of roller coaster in water park

Water Park Accident : लोग वाटर पार्क में मनोरंजन के लिए अपना अच्छा समय बिताने जाते है। जहां पर लोग अपने घरवालों के साथ और दोस्तों के साथ जाकर बहुत सारा एन्जॉय करते है। लेकिन क्या हो जब ये एन्जॉय ही मातम में बदल जाए। वाटर पार्क ही किसी की मौत की वजह बन जाए तो उसका सब कुछ छीन जाता है।

ऐसा ही कुछ दिल्ली (Water Park Accident) में हुआ है। जहां पर एक कपल के लिए वाटर पार्क काल बनकर आया है और उनकी जिन्दगी तबाह कर गया।

Water Park Accident : वाटर पार्क में झूला टूटने से हुआ हादसा

Water Park Accident

दिल्ली के कापसहेड़ा स्थित एक वाटर पार्क (Water Park Accident) में हादसा हुआ। जहां मंगेतर के साथ पार्क घूमने गई 24 वर्षीय युवती की रोलर कोस्टर का स्टैंड टूटकर उससे नीचे गिरने से मौत हो गई।  साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा इलाके में फन एंड फूड विलेज वाटर पार्क में रोलर कोस्टर (झूला) का स्टैंड टूटने से एक युवती नीचे गिर गई।

मृतका के भाई  मोहित ने एम्यूजमेंट पार्क के अधिकारियों पर उचित सुरक्षा मानक न अपनाने का आरोप लगाया। इस हादसे के बाद वाटर पार्क प्रबंधन ने रोलर कोस्टर को बंद कर दिया है। साथ ही पार्क (Water Park Accident) के उस पूरे हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है।

24 वर्षीय प्रियंका की झूले से गिरने पर हुई मौत

Water Park Accident

हादसे के बाद घायल युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतका की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार शाम को हुई जब प्रियंका दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में फन एंड फूड विलेज (Water Park Accident) के ‘रोलर कोस्टर’ स्टैंड से गिर गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Water Park Accident

प्रियंका के शरीर पर कई चोट के निशान थे। जिसमें उसके कान और नाक से खून बह रहा था। उसके दाएं और बाएं पैर पर घाव और उसके दाहिने हाथ और बाएं घुटने पर कई खरोंचें थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रियंका को उसके मंगेतर निखिल ने मणिपाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत और प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 289 और 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एक महीने पहले ही हुई थी सगाई

Water Park Accident

उन्होंने कहा कि प्रियंका का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि निखिल ने गुरुवार दोपहर प्रियंका को फोन करके एम्यूजमेंट पार्क (Water Park Accident) चलने को कहा था। वह दोपहर करीब एक बजे कापसहेड़ा स्थित एम्यूजमेंट पार्क पहुंचे और वहां रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे। युवती की एक महीने पहले ही सगाई हुई थी और कुछ दिन बाद उसकी शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले ही मंगेतर के सामने उसकी मौत हो गई।

मृतका के परिवार के वाटर पार्क पर आरोप

Water Park Accident

अब प्रियंका का परिवार वाटर पार्क (Water Park Accident) पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहा है। परिवार का कहना है कि प्रियंका के गिरने के बाद उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। परिवार का दावा है कि हादसे के बाद अपनी गलती छिपाने के लिए रोलर कोस्टर वाले इलाके को भी बंद कर दिया गया है। अब वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : “वो अपनी इज्जत लुटा रहा है…” जिसने करियर बर्बाद करने का लगाया था आरोप, उसने अब एमएस धोनी पर किया तीखा हमला