25 Apps Banned: Ullu - Altt And 25 Other Apps Were Banned By The Government For Serving Pornographic Content

25 Apps Banned: भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ULLU, ALTT सहित 25 ऐप्स और OTT प्लेटफॉर्म्स को देश में बैन (25 Apps Ban) कर दिया है। इन सभी पर बिना किसी चेतावनी के सीधे तौर पर अश्लील और अनैतिक कंटेंट परोसने का आरोप है। यह फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की सिफारिशों के आधार पर लिया गया।

इन 25 ऐप्स पर गिरी गाज

25 Apps Banned
25 Apps Banned

25 OTT (25 Apps Banned) प्लेटफ़ॉर्म (वेब/एप्स) को 23 जुलाई 2025 की नोटिफिकेशन के आधार पर ISP के माध्यम से भारत में ब्लॉक किया गया हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं: ULLU, ALTT (ALT Balaji), Desiflix, Big Shots App, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, MoodX, NeonX VIP, Mojflix, Triflicks, आदि। इस कार्रवाई के चलते इन ऐप्स और संबंधित वेबसाइटों की access भारत में बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: मासूमों के खून से रंगे प्रशासन के हाथ, सरकारी स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

किस कानून के तहत कार्रवाई हुई?

सरकार ने निम्नलिखित कानूनों के तहत कार्रवाई की है-

  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, की धारा 67 व 67A  इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के ज़रिए अश्लील या सेक्सुअल एक्सप्लिसिट कंटेंट का प्रसारण।
  • भारतीय दंड संहिता 2023, की धारा 294 सार्वजनिक रूप से अभद्र या अश्लील कृत्यों का प्रदर्शन। महिलाओं की असभ्य प्रस्तुति (प्रतिरोध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 महिलाओं की असभ्य या अश्लील प्रस्तुति का प्रतिबंध।
  • IT रूल्स 2021, खासकर Section 79(3)(b) और Rule 7 अगर इंटरमीडियरी (OTT प्लेटफ़ॉर्म, CDN, ऐप्स) को गैरकानूनी कंटेंट का “actual knowledge” होता है और वह उसे हटाता नहीं है, तो उसे कानूनी सुरक्षा (liability shield) से बाहर किया जा सकता है ।

इन कानूनों के मुताबिक, कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (25 Apps Banned) यदि जानबूझकर आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करता है, और शिकायत के बाद भी उसे नहीं हटाता, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार ने क्या कहा?

सरकार द्वारा पेश की गई 90 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म (25 Apps Banned) “soft porn” या यौन शोषण से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित कर रहे थे, जिसका कोई सामाजिक, रचनात्मक या कलात्मक मूल्य नहीं था। इन शोज़ में लंबे-लंबे सेक्स दृश्यों को जानबूझकर जोड़ा गया था। उदाहरण के तौर पर:

  • ALTT के शो “Qatil Haseena” में 5 मिनट तक अश्लील दृश्य दिखाए गए, जिनका कहानी से कोई लेना-देना नहीं था।
  • ULLU के शो “Badan” में लगभग 19 मिनट तक यौन संबंध दिखाए गए। ये कंटेंट कथित रूप से कहानी या सामाजिक संदेश के बजाय “sensational sexual gratification” की तरफ धकेल रहे थे।

सरकार की मंशा

सरकार का मानना है कि देश के युवाओं, विशेषकर नाबालिगों पर इस तरह की सामग्री का नकारात्मक मानसिक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा, ये प्लेटफॉर्म्स (25 Apps Banned) Content Classification, Parental Lock, और Age-Gating जैसे आवश्यक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, महज 12 मैच खेलने वाले शख्स को मिली जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...