250-Died-But-Naganathoi-Sharma-Survived-This-Story-Of-Plane-Crash-Will-Shake-Your-Heart

Naganathoi Sharma: गुरुवार को अहमदाबाद में हुए  भीषण विमान हादसे में अब तक करीब 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों में 240 वे लोग थे। जो विमान में संवार थे। अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में एक और अपडेट सामने आया है। जहां क्रू मेंबर और एयर होस्टेस रही मणिपुर की नागनथोई शर्मा के जिंदा बचने की खबरें सामने आ रही है।

नागनथोई शर्मा (Naganathoi Sharma) घर की अकेली कमाने वाली बेटी थी, उसने संघर्षो के साथ अपने सपनो को पूरा किया था। अब उनके परिजनों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

Naganathoi बच गई जिंदा!

Naganathoi Sharma
Naganathoi Sharma

दरअसल गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद से एक दिल दहलादेने देते वाली खबर सामने आई है। जहां अहमदाबाद से लंदन जा रहा एक विमान टेकऑफ़ करते ही क्रैश हो गया है। इस हादसे में अबतक 250 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जिसमें संभवतः क्रू मेंबर और एयर होस्टेस रहे मणिपुर की नागनथोई शर्मा (Naganathoi Sharma) भी शामिल है। लेकिन नागनथोई के परिवार वाले अभी भी उनके जिंदा होने की उम्मीद लगाए बैठे है।

आपको बता दें, नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है।

यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश में इस टीम के सभी 18 खिलाड़ियों की हुई मौत, खेल जगत में पसरा मातम

21 साल की थी Naganathoi

नगंथोई (Naganthoi Sharma) की चचेरी बहन ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि, हमने एयर इंडिया और यहां तक कि अस्पताल के ट्रॉमा कैजुअल्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे कह रहे हैं कि वे रात 11 बजे के बाद मरीज और बचे लोगों की सूची जारी करेंगे।

इसलिए, हमारे पास अभी कोई अपडेट या पुष्टि नहीं है। वह अप्रैल 2023 के आसपास शामिल हुई थी। जब वह शामिल हुई थी तब वह बहुत छोटी थी। मुझे लगता है कि वह अभी सिर्फ 21 साल की है।”

अहमदाबाद दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

इस दर्दनाक हादसे के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू अहमदाबाद पहुंचे थे और घटनास्थल का निरक्षण किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह घटनास्थल का दौरा करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे और विमान हादसे के बाद के हालातों का जायजा लेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी राहत कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी हादसे में घायल लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश होते ही BJP नेता ने किया सुसाइड! इन 4 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...