28-Year-Old-Archana-Tiwari-Disappeared-From-A-Moving-Train-Was-Returning-Home-On-Rakhi-No-Clue-Yet

Archana Tiwari: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय अर्चना तिवारी (Archna Tiwari) नाम की लड़की चलती ट्रेन से गायब हो गई है। आपको बता दें, सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी राखी मानने कटनी स्थित अपने घर लौट रही थी। लेकिन कटनी पहुंचने के पहले ही वह चलती ट्रेन से अचानक गायब हो गई। उनका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला, पर वह खुद कही नजर नहीं आई।

चलती ट्रेन से गायब हुई Archna Tiwari

Archna Tiwari
Archna Tiwari

दरअसल इंदौर की रहने वाली अर्चना तिवारी (Archna Tiwari) 7 अगस्त 2025 से लापता है। बताया जा रहा है कि वह इंदौर के सिविल जज बनने की तैयारी कर रही थी, और राखी मानने अपने घर आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B-3 में सवार हुई थी, लेकिन वह अपने घर पहुंचने से पहले ही चलती ट्रेन से गायब हो गई है। जांच में अर्चना की आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज के पास दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें: क्या सच में एक किलर व्हेल ने ट्रेनर Jessica Radcliffe को मार डाला? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है, ट्रेन के सीसीटीवी और कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ के बावजूद अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। होमगार्ड, एसडीआरएफ और जीआरपी की टीमों ने नर्मदा नदी में भी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इस मामले में एक और पेच तब जुड़ गया जब अर्चना (Archna Tiwari) के बैग और मोबाइल लोकेशन दो अलग-अलग जगहों पर पाए गए। इससे पुलिस को शक है कि या तो अर्चना खुद ट्रेन से उतरीं या फिर किसी ने उन्हें जबरन उतारा और बाद में बैग को दूसरी जगह छोड़ दिया।

रेलवे पुलिस को मिला सुराग

रेलवे पुलिस ने अर्चना के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और इंटरनेट डिटेल रिकॉर्ड (IDR) की जांच की है। इससे पिपरिया स्टेशन के पास एक अहम सुराग मिला है। इस आधार पर पुलिस ने अर्चना के परिजनों को पिपरिया बुलाया है और दावा किया है कि जल्द ही “चौंकाने वाला खुलासा” किया जाएगा।

अर्चना तिवारी (Archna Tiwari) के लापता होने से परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि उनका किसी से विवाद नहीं था और न ही वे मानसिक रूप से परेशान थीं। वे पढ़ाई में गंभीर थीं और परिवार से लगातार संपर्क में रहती थीं।

यह भी पढ़ें: स्कूल से मास्टर डिग्री तक…Priyanka या Rahul Gandhi कौन हैं दोनों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...